भोपाल। राजधानी के छोटे तालाब पर खेली जा रही 29वीं राष्ट्रीय जूनियर एवं सब जूनियर कयाकिंग केनॉइंग चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 स्वर्ण, 7 रजत और 9 कांस्य सहित 41 पदकों के साथ जूनियर एवं सब जूनियर के बालक एवं बालिका वर्ग में ओवरऑल चैम्पियन का खिताब जीतकर मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया। मध्य प्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने 20 स्वर्ण, 3 रजत और 8 कांस्य सहित 31 पदक जीतकर मध्य प्रदेश को चैम्पियन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उड़ीसा 6 स्वर्ण, 22 रजत और 8 पदकों के साथ दूसरे तथा उत्तराखंड 10 स्वर्ण, 4 रजत और 8 कांस्य पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस. एल. थाउसेन ने पदक विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया और उन्हें बधाई दी। उन्होंने चैम्पियनशिप में प्रतिभागिता करने देश भर से आए सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय कयाकिंग कैनोइंग संघ के अध्यक्ष एस. एम. हाशमी ने की। इस अवसर पर साई के क्षेत्रीय निदेशक राजिंदर सिंह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।
चैम्पियनशिप के अंतिम दिन 200 और 5000 मीटर रेस के मुकाबले खेले गए।प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए पांच हजार मीटर रेस के मुकाबलों में अकादमी की खिलाड़ी कावेरी ढीमर ने जूनियर बालिका वर्ग की सी वन स्पर्धा तथा जूनियर बालक वर्ग की के1 स्पर्धा में अकादमी के खिलाड़ी अजातशत्रु शर्मा ने एक एक स्वर्ण पदक अर्जित किया। इसी प्रकार 200 मीटर जूनियर बालिका वर्ग के4 इवेंट में ललिता बैरागी, आस्था दांगी, शिवकन्या वर्मा ने स्वर्ण पदक तथा के2 इवेंट में आस्था और सुषमा वर्मा की जोड़ी ने स्वर्ण पदक मध्य प्रदेश को दिलाया।
SEE THIS ALSO – अखिल भारतीय सिविल सेवा कबड्डी प्रतियोगिता-2019
सब जूनियर बालक वर्ग की के2 स्पर्धा में नितिन वर्मा और बलवीर वर्मा तथा सी2 स्पर्धा में सचिन सेन और देवेंद्र सेन की जोड़ी ने एक एक रजत पदक अर्जित किया। अकादमी के खिलाड़ी देवव्रत सिंह ने के1 इवेंट में एक रजत पदक प्राप्त किया। चैम्पियनशिप के 200 मीटर के4 इवेंट में नितिन वर्मा, अक्षित बरोई, देवव्रत सिंह ने कांस्य पदक अर्जित किया।