29.1 C
New Delhi
Saturday, April 5, 2025

29वां इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 3 जनवरी से, टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे

भोपाल। 29वां इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट ओल्ड कैंपियन मैदान पर तीन जनवरी से खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर की टीमें भी शिरकत करेंगी। हर साल की तरह टूर्नामेंट तीन ग्रुप में होगा। टूर्नामेंट कलर ड्रेस में व्हाइट बॉल से टी-20 फार्मेट में होगा।

टूर्नामेंट के कुछ मैच बाबे आली और फेथ क्रिकेट ग्राउंड पर भी खेले जाएंगे। भोपाल खेल पत्रकार संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट की तैयारी शुरू हो चुकी है। अधिकतर टीमें ओल्ड कैंपियन ग्राउंड पर सुबह और शाम के सत्र में अभ्यास कर रही हैं। इच्छुक सभी टीमें 30 िदसंबर तक अपनी एंट्री आयोजन समिति के पदाधिकारी डॉ. सुशील सिंह ठाकुर, इंद्रजीत मौर्य और नवेद इशरत से संपर्क कर सकती हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल करेंगे। उद्घाटन मुकाबला इंदौर मीडिया और भोपाल मीडिया इलेवन के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट की चैम्पियन टीम को हर साल की तरह चमचमाती ट्रॉफी और एक लाख रुपए का नगद इनाम दिया जाएगा। जबकि रनरअप टीम को ट्रॉफी के साथ 50 हजार रुपए का इनाम मिलेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles