35.6 C
New Delhi
Monday, May 12, 2025

29वीं रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस बैडमिंटन 13 सितंबर से

भोपाल: राजधानी के तात्या टोपे स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में भोपाल खेल पत्रकार संघ द्वारा 29वीं रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 13 सितंबर से आयोजित की जा रही है। टूर्नामेंट दो ग्रुप में खेला जाएगा। एक ग्रुप में सिर्फ जर्नलिस्ट भाग लेंगे। जबकि दूसरे ग्रुप में मीडिया संस्थानों के अन्य सेक्शन से जुड़े खिलाड़ी भाग लेंगे। दोनों ग्रुप में मेंस/वुमंस कैटेगरी के सिंगल, डबल्स और मिक्सड डबल्स के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। टूर्नामेंट में 13 तारीख को दोनों कैटेगरी के सिंगल्स मुकाबले खेले जाएंगे। जबकि 14 को डबल्स और 15 को समापन व पुरस्कार वितरण होगा। विजेताओं को ट्रॉफी, ट्रेकसूट और नगद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन 13 सितंबर को दोपहर 11.00 बजे खेलमंत्री विश्वास सारंग, रिलायंस के मप्र हेड फरहान अंसारी, भोपाल के पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ी जेपी यादव और भोपाल खेल पत्रकार संघ के संरक्षक मृगेंद्र सिंह करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles