सेंचुरियन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन का खेल शुरू हो गया है। चेतेश्वर पुजारा और पार्थिव पटेल 19-19 रन बनाकर आउट हुए। 50 रनों पर भारत को चौथा जबकि 65 रनों पर पांचवां झटका लगा। पुजारा रनआउट हुए, जबकि पार्थिव कगीसो रबाडा की गेंद पर मोर्न मोर्कल को कैच थमा बैठे।
भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 35 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे। रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को अभी भी जीत के लिए 252 रनों की दरकार है, जबकि उसके सात विकेट ही बचे हैं। पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं होगी। पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले सुनील गावस्कर ने पिच देखकर कहा कि इस पर बैटिंग बहुत मुश्किल होगी। पिच पर गेंद बाउंस के साथ नीचे भी रहेगी, ऐसे में बल्लेबाजों को बहुत ध्यान से खेलना होगा। आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 335 रन बनाए थे, जवाब में भारतीय पारी 307 रनों पर सिमट गई थी। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 258 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया 35 रनों पर तीन विकेट गंवा चुकी है, कप्तान विराट कोहली समेत दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं।