39.7 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

प्रदेश की 30 खेल हस्तियां एनएसटी अवॉर्ड से सम्मानित 

खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया  को खिलाडिय़ों ने मप्र खेल रत्न से नवाजा
भोपाल। 23 वें नेशनल स्पोट्र्स टाइम्स (एनएसटी )खेल  अवॉर्ड समारेाह में आज यहां मुस्कान किरार, हर्षिता तोमर, विवेक सागर, अंजुल नामदेव, लाइफटाइम बलवीर सिंह राठौर सहित 30 खेल हस्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि यशोधरा राजे सिंधिया को भी म.प्र. खेल रत्न से सम्मानित किया गया। उन्हें खिलाड़ी अतिथि मुस्कान किरार, हर्षिता तोमर और विवेक सागर ने सम्मान प्रदान किया।
भव्य कार्यक्रम में खिलाडिय़ों और खेलमंत्री के सम्मान में पूरे समय खेलप्रेमियों ने हौसला अफजाई की। इस मौके पर खेलमंत्री ने कहा कि आज म.प्र. खेलों में शिखर की ओर बढ़ रहा है। हमने खेलों की जो नीव बनाई थी, आज वो टॉप पर पहुंच गई है। उन्होंने मुस्कान, हर्षिता और विवेक सहित सभी 30 सम्मानित खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि अब औलंपिक में पदक जीतने की बारी है उसके लिए मैं और मेरा विभाग कड़ी मेहनत से काम कर रहा है। यशोधरा राजे सिंधिया ने नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स के इस 23 वें खेल अवार्ड समारोह के सफल आयोजन को बधाई देते  हुआ कहा की पत्रिका तो कोई भी निकाल सकता है। परन्तु 23 सालों से इस तरह से खिलाडियों का जोश के साथ सम्मान करना बड़ी बात होती है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष आलोक संजर सांसद एवं विशेष अतिथि एडीजी श्री पवन जैन, खेल संचालक डॉ. एस.एन. थाउसेन, एडीजी उपेन्द्र जैन ने भी खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए जर्काता में पदक विजेता व समारोह में सभी सम्मानित खिलाडिय़ों को बधाई दी। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत, नेशनल स्पोट्र्स टाइम्स के संपादक इन्द्रजीत मौर्य, श्री प्रकाश शुक्ला, शंकर मूर्ति, सुशील गिरी, विजय आनंद, एस.के जैन, डॉ. निधि गुप्ता, आदि ने किया। इस मौके पर पीपुल्स स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए सभागृह में मौजूद सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शानदार संचालन अंतरराष्ट्रीय कामेंटेटर दामोदर आर्य ने किया।
 इनका हुआ सम्मान
मुस्कान किरार तीरंदाजी मध्य प्रदेश अकादमी,जबलपुर
श्रेस्ठ खिलाडी पुरस्कार
हर्षिता तोमर सेलिंग मध्य प्रदेश अकादमी
विवेक सागर हॉकी मध्य प्रदेश अकादमी
अंजुल नामदेव वुशु साई भोपाल
अद्वैत पागे तैराकी इंदौर
पलाश समाधिया कराते मध्य प्रदेश अकादमी
श्रेष्ठ प्रतिभा पुरस्कार
रूबीना फ्रांसिस शूटिंग मध्य प्रदेश अकादमी
प्रियांशु राजावत बैडमिंटन धार
जय मीणा सॉफ्ट टेनिस देवास
शंकर पांडेय फेसिंग मध्य प्रदेश अकादमी
पवन तिवारी थ्रोबाल, सत्यम विश्वकर्मा बाल बैडमिंटन भोपाल (संयुक्त)
लाइफ टाइम अवार्ड
कैप्टन दलवीर सिंह राठौर रोइंग मध्य प्रदेश अकादमी
कोच अवार्ड
रिचपाल सिंह तीरंदाजी मध्य प्रदेश अकादमी
कमला रावत जुडो मध्य प्रदेश अकादमी
गौरव कदम सॉफ्ट टेनिस देवास
जीतेन्द्र जैसवाल वेटलिफ्टिंग भोपाल
अजय रिछारिया बॉक्सिंग नीमच
श्रेष्ठ खेल प्रमोटर्स अवार्ड
ओम सोनी टेबल टेनिस इंदौर
पीयूष शर्मा तैराकी होशंगाबाद
प्रशांत मिश्रा पावरलिफ्टिंग जबलपुर
खेल पत्रकार अवार्ड
योगेश पंडागरे पीपुल्स समाचार भोपाल
बिंदु सुनील जनसम्पर्क भोपाल
मुकेश विश्वकर्मा पत्रिका भोपाल
स्पेशल अवार्ड
सुधीर आसनानी क्रिकेट अंपायर इंदौर
पवन गुरू योगाचार्य भोपाल
रबदीप सिंह स्पोट्र्स टीचर भोपाल
अशोक बाथम वेटरन एथलेटिक्स भोपाल
खेल संस्थान अवार्ड (स्कूल)
मॉडल स्कूल भोपाल
खेल संस्थान अवार्ड (कॉलेज)
जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी, भोपाल
क्लब अवार्ड
रेल्वे यूथ क्रिकेट अकादमी, भोपाल

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles