भोपाल। भोपाल जिला कराते संघ द्वारा म.प्र. कराते संघ के तत्वाधान में 39वीं राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन करवाने जा रहा है। इस तीन द्विवसीय प्रतियोगिता 22 से 24 दिसंबर 2018 को लिंक रोड नं 1 पर स्थित गुजराती समाज भवन, भोपाल में आयोजित करवाई जाएगी . संघ के सचिव जमाल अब्दुल नासिर ने बताया कि यह प्रतियोगिता विश्व कराते महासंघ के नियमों के अंतर्गत विभिन्न आयु एवं वजन समूह में बालक, बालिका, महिला एवं पुरुषों हेतु आयोजित करवाई जाएगी। इस प्रतियोगिता में म.प्र. के सम्पूर्ण जिलों से लगभग 300 प्रतिभागी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के विजेता पुणे में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय कराते प्रतियोगिता में भी भाग लेंगे।