भोपाल: हेमंत जोशी की शानदार बल्लेबाजी और ललित कटारिया की सटीक गेंदबाजी की मदद से नवदुनिया ने पत्रिका को 20 रनों से हराकर 30वें आईईएस िडजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में पहली जीत दर्ज की है। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में बुधवार को नवदुनिया ने 8 विकेट पर 134 रन बनाए। इसमें हेमंत जोशी ने 61 और मुकेश विश्वकर्मा ने 23 रन बनाए। रेशू त्रिपाठी और शेख कमर ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में पत्रिका 15.5 ओवर में 114 रन पर आउट हो गई। सुभाष ने 38 रन बनाए। पुल्कित, पवन कुशवाह और ललित कटारिया ने 3-3 विकेट लिए। ललित मानसरोवर प्लयर ऑफ द मैच और हेमंत जोशी आरएनटीयू मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर चुने गए। उन्हें राधारमण ग्रुप के सीईओ जेम्स कुट्टन और भोपाल तैराकी संघ के सचिव रामकुमार खिलरानी ने पुरस्कृत किया।
आज के मैच
पीपुल्स बनाम जनसंपर्क – सुबह 9.00 बजे से
समृद्धि इलेवन बनाम महाबलि एकादश – 12. 30 बजे से