भोपाल: 30वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट साेमवार से ओल्ड कैंपियन मैदान पर शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन सुबह 11.00 बजे मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और खेलमंत्री विश्वास सारंग करेंगे। टूर्नामेंट टी-20 फार्मेट में खेला जाएगा। इसमें एलीट ग्रुप में 13 टीमें भागीदारी कर रही हैं। जबकि 32 टीमें प्लेट ग्रुप में खेलेंगी। प्लेट ग्रुप में कार्पोरेट और डिपार्टमेंट की टीमें होंगी। प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच सुबह 9.30 बजे शुरू होगा, जबकि दूसरा मैच दोपहर 12.30 बजे से। दोनों मैच के प्लेयर ऑफ द मैच को मैच समाप्ति पर पुरस्कृत किया जाएगा। ओल्ड कैंपियन के अलावा कुछ मैच फेथ क्रिकेट ग्राउंड और बाबे आली मैदान पर भी खेले जाएंगे।