- नितिन,आनंद,अक्षत और जावेद ने जमाए शानदार अर्धशतक
भोपाल: नितिन शिंदे ने 58 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे टीएओआई ने 30वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की। दिन के दूसरे मैच में एनएसटी ने आसान जीत दर्ज की।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर रविवार को स्वदेश ज्योति ने 18 ओवर में छह विकेट पर 119 रन बनाए। इसमें कप्तान अक्षत शर्मा ने 57 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। एनएसटी की ओर से सचिन मदनानी ने 3 विकेट लिए, जबकि अजय मौर्य और मोहन द्विवेदी को 1-1 विकेट मिला। जवाब में, एनएसटी ने जरूरी रन 15 ओवर में चार विकेट पर बनाकर जीत हासिल की। जावेद हमीद ने 53 रन बनाए, अजय मौर्य ने 23 और मोहन द्विवेदी ने 28 रन बनाए। जावेद को मैन ऑफ द मैच और अक्षत शर्मा को वेल्यूएबल प्लेयर चुना गया।
इससे पहले खेले गए मैच में, टीएओआई ने तीन विकेट पर 190 रन बनाए। नितिन के अलावा बाबा पाटनकर ने 47 और ब्रजेंद्र सिंह ने 36 रन बनाए। जवाब में दैनिक भास्कर टीम 4 विकेट पर 170 रन ही बना पाई। आनंद ने 64, प्रभात शुक्ला ने 54 और रामकृष्ण यदुवंशी ने 17 रन बनाए। अजय सिंह ने दो विकेट लिए। नितिन को मानसरोवर प्लेयर ऑफ द मैच और आनंद को आरएनटीयू मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर चुना गया। उन्हें जॉइंट डायरेक्टर खेल बालू सिंह यादव ने पुरस्कृत किया।
आज के मैच
पीपुल्स बनाम विस्तार न्यूज: सुबह 9.00 बजे से
आरएनटीयू बनाम एवलान वारियर्स: 12.00 बजे से