इंदौर: सरताज अकादमी द्वारा आयोजित 31वां सरताज ग्रीष्मकालीन बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर 21 अप्रैल से नारायण बाग बाल विकास केंद्र बैडमिंटन हाल में लगेगा, सरताज अकादमी के प्रबंध निदेशक और प्रशिक्षक धर्मेश यशलहा ने बताया कि शिविर 6 से 18 वर्ष आयु के बालक और बालिकाओं के लिए हैं, शिविर में बालिकाओं और साल भर खेलने वाले बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी, प्रतिदिन प्रेक्षा ध्यान और योग भी कराया जाएंगा, प्रवेश के लिए राष्ट्रीय बैडमिंटन रेफरी और प्रशिक्षक धर्मेश यशलहा से सरताज अकादमी में शाम6 से 8 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है