12.1 C
New Delhi
Saturday, February 1, 2025

36वीं अखिल भारतीय डाक हाकी : मध्यप्रदेश ने जीता खिताब,उमर बने प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट

भोपाल: मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेली गई 36वीं अखिल भारतीय डाक हाकी प्रतियोगिता के अंतिम दिन तमिलनाडू और मध्यप्रदेश के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें मध्यप्रदेश ने गत विजेता तमिलनाडू को 1 के मुकाबले 5 गोल से हराकर किताब पर अपना कब्जा किया। हॉकी ओलंपियन विवेक सागर ने विजेता-उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर मुख्य पोस्टमास्टर जनरल विनीत माथुर सहित डाक विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और खिलाड़ी मौजूद थे।

आज टूर्नामेंट के फाईनल में मध्यप्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच के पहले ही मिनिट में पेनल्टी कार्नर प्राप्त किया जिसे मोहसिन हसन ने बड़ी आसानी से गोल में बदल दिया। मध्यप्रदेश ने तमिलनाडू पर और दबाव बनाया और 7वें मिनिट में आफताब खान ने दूसरा मैदानी गोल कर दिया। 18वें मिनिट में मोहम्मद उमर ने चपलता दिखाते हुए तीसरा मैदानी गोल कर दिया और मध्यांतर तक अपनी टीम का स्कोर 3-0 कर दिया।

मध्यांतर के उपरांत 33वें मिनिट में तमिलनाडू को पहला पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन वे इसे गोल में नहीं बदल सके। वहीं मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने तमिलनाडू पर धावा बोलना जारी रखा परिणामस्वरूप 46वें मिनिट में मोहम्मद उमर ने मैदानी गोल जड़ दिया। खेल के 48वें मिनिट में तमिलनाडू के एस सुदर्शन ने मौका मिलते टीम का पहला मैदानी गोल किया। इसके बाद खेल के 59 वें मिनिट में मध्यप्रदेश के असद कमाल ने एक मैदानी गोल कर मध्यप्रदेश को 5-1 से विजय दिलाई।

इसके पूर्व तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में कर्नाटक ने उड़ीसा को 5-1 से शिकस्त दी। कर्नाटक की टीम शुरू से ही उड़ीसा पर हावी रही और उड़ीसा की टीम उसके सामने असहाय दिखी। टूर्नामेंट समाप्ति के पश्चात पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय भाषण में मुख्य पोस्टमास्टर जनरल विनीत माथुर ने कहा कि भोपाल के खिलाड़ियों में हॉकी के प्रति बहुत लगाव है, यही कारण है कि हमने भोपाल में 36वाँ अखिल भारतीय डाक हॉकी टूर्नामेंट करवाने का बीडा उठाया। उन्होने कहा कि खेलकूद को केवल अतिरिक्त या मनोरंजक गतिविधियों के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए बल्कि ये उससे कहीं अधिक हैं क्योंकि खेलकुद हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है इसीलिए हमें सभी स्तरों पर इसे प्रोत्साहित करना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए ओलम्पियन एवं अर्जुन अवार्डी हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद ने मध्यप्रदेश को खिताब जीतने पर बधाई दी एवं तमिलनाडू के खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन की सराहना की। उन्होने डाक विभाग की प्रशंसा करते हुए विभाग को टूर्नामेंट आयोजित करने पर बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट बार बार होने चाहिए ताकि देश को उत्कृष्ट खिलाड़ी मिल सकें। फाईनल मैच के मैन ऑफ द मैच का खिताब मध्यप्रदेश के शाहनवाज़ खान को मिला जबकि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मध्यप्रदेश के मोहम्मद उमर को घोषित किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles