भोपाल। स्वर्गीय अमर सिंह राठौर स्मृति सेवा संघ की ओर से 38वीं अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 18 से 20 जनवरी 2019 तक किया जाएगा। भोजपुर क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में नितेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 18 जनवरी 2019 को प्रातः 9:30 बजे मध्य प्रदेश शासन के वाणिज्य कर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर, मध्य प्रदेश शासन के परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत और मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल द्वारा किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में वॉलीबाल की 11 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें महाराष्ट्र एयर फोर्स, गुजरात के साई यूथ हॉस्टल, हरियाणा के साई यूथ हॉस्टल, सिग्नल कोर(थल सेना) एवं एचएसआईडीसी, दिल्ली से दिल्ली प्रशासन, उत्तर प्रदेश से एनईआई रेल्वे एवं डीएलडब्ल्यू, राजस्थान से आर्मी और मध्य प्रदेश से मध्य प्रदेश पुलिस अकादमी की टीम शामिल है जो इस प्रतियोगिता में भाग लेगी।
साथ ही इस अवसर पर स्मारिका आओ छू लें आसमाँ का भी विमोचन किया जाएगा इसमें बुंदेलखंड के पर्यटन स्थलों, लोक नृत्यों, लोक परंपराओं और बुनियादी संस्कृति पर विशेष आलेख प्रकाशित किए जायेंगे। साथ ही कुछ पत्रकारों और खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा।