भोपाल: स्थानीय बाबे अली क्रिकेट स्टेडियम पर आज 3rd सैय्यद शकील मोहम्मद वन डे प्रतियोगिता का शुभारंभ बीडीसीए के अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह, सीएमएस ग्रुप के डाक्टर मेनिस मैथ्यूज, ऑक्सफोर्ड स्कूल के संचालक पाशा परवेज़,बीडीसीए के उपाध्यक्ष जुनैद किदवई , सुशील सिंह ठाकुर,सी, एस, धाकड़, डीएसओ रुबिका दीवान,उमर अलीम, शाहिद हसीब ,सेंट माइकल की ऑनर हिबा शकील मोहम्मद,सैयद अवान शकील सैयद अयान शकील द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर ध्रुव नारायण सिंह ने कहा कि सैय्यद शकील मोहम्मद एक खेल प्रिय शख्सियत है तथा हमेशा खेलों के लिए समर्पित रहे तथा खेल तथा खिलाड़ियों की हमेशा मदद करते रहे, ऐसी शख्सियत बहुत ही कम होती है। उद्घाटन अवसर पर सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी कि सचिव हिबा शकील मोहम्मद, सैयद अवान शकील, सैयद अयान शकील, आदि उपस्थित रहे।
उद्घाटन अवसर पर आईपीएस 11 एवं पत्रकार 11 के बीच मैत्री मैच खेला गया जिसमें आईपीएस 11 ने 53 रनो से विजय प्राप्त की। वही आज ही इस प्रतियोगिता का पहला मैच क्रिकेट एकेडमी ऑफ़ पठान तथा ओ पी क्लब के बीच ओ एफ सी ग्राउंड पर खेला गया जिसमें क्रिकेट एकेडमी ऑफ़ पठान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के मैच में 22 ओवर में मात्र 113 रन बनाकर आउट हो गई। ऋषभ ने 28 रनों का योगदान दिया ओ पी क्लब की ओर से अक्षय ने तीन एवं योगेश ने दो विकेट प्राप्त करें जवाबी पारी खेलते हुए ओ पी क्लब ने 15 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर यह मैच 6 विकेट से जीत लिया इस मैच का मैन ऑफ द मैच योगेश को दिया गया। बारिश और तेज तूफान की वजह से प्रतियोगिता में चलते कोई मैच नहीं खेला जाएगा अगले मैच गुरुवार से शुरू होंगे।