35.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

शुभमन गिल की कप्तानी में प्लेइंग 11 में 4 बड़े बदलाव, 2 अहम खिलाड़ियों की लंबे समय के बाद टीम में वापसी

नई दिल्ली: भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे के दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने पहुंची हुई है। इस सीरीज के तीसरे मैच में कप्तान गिल ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के साथ प्लेइंग 11 में 4 बड़े बदलाव भी किए। इसमें 2 अहम खिलाड़ियों की लंबे समय के बाद टीम में वापसी देखने को मिली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम का हिस्सा रहने के बावजूद यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन को पूरे टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं अब दोनों को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के लिए प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है।

संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को लेकर बात की जाए तो दोनों ही खिलाड़ियों ने इस मुकाबले से पहले अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच जनवरी महीने में अफगानिस्तान के खिलाफ हुई सीरीज में खेला था। इसके बाद से अब इन दोनों की टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में वापसी देखने को मिली है। संजू को लेकर बात की जाए तो उनका आईपीएल 2024 में बल्ले से काफी शानदार फॉर्म देखने को मिला था, जिसके दम पर वह टी20 वर्ल्ड के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह को बनाने में कामयाब हुए थे, वहीं जायसवाल भी आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिखे थे।

हालांकि वर्ल्ड कप में रोहित के साथ कोहली के ओपनिंग करने से जायसवाल को जहां जगह नहीं मिली थी तो वहीं पंत ने मुख्य विकेटकीपर के रूप में खेला था जिससे सैमसन भी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इन दोनों ही खिलाड़ियों के अलावा शिवम दुबे भी जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे मैच के लिए प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं। इस मैच में खलील अहम भी टीम का हिस्सा हैं जिनको सीरीज के पहले मुकाबले में खेलने का मौका मिला था, लेकिन दूसरे मैच में वह प्लेइंग 11 से बाहर थे।

यहां पर देखिए जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles