भोपाल। एमपीसीए द्वारा आयोजित जे.एन. भाया 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भोपाल ने ग्वालियर को हराकर यह टूर्नामेंट जीत लिया। भोपाल संभाग पिछले 4 सालों में पहला टूर्नामेंट जीत पाया है, ग्वालियर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। भोपाल डिवीजन की ओर से गंेदबाजी करते हुए पुनीत दाते ने 3 विकेट, अरबाज खांन ने 1 विकेट एवं अश्विन दास ने 1 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किये। जवाब में भोपाल की टीम बल्लेबाजी करने उतरी मुर्तजा अली ने 36 रन, विक्रांत सिंह 30 और अक्षय तिवारी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंदों में 33 रन बनाकर भोपाल टीम को 20-20 चैम्पियन बनाया। अक्षय तिवारी मैन ऑफ द फाइनल रहे और उनके साथी पुनीत दाते टूर्नामेंट के बेस्ट बालर रहे। यह दोनों ही अंकुर क्रिकेट अकादमी के खिलाडी है।