भोपाल। खेल और युवा कल्याण विभाग तथा एनटीपीसी के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी के टी.टी. नगर स्टेडियम स्थित फुटबाल ग्राउण्ड पर 7 से 14 फरवरी 2019 तक 40वीं एनटीपीसी राष्ट्रीय जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार प्रातः 11.00 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम में भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष बी.व्ही.पी. राव विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
यह भी देखें – भेल ब्वायज और तारिक इलेवन अगले दौर में
एक सप्ताह तक चलने वाली जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग में रिकर्व, कम्पाउण्ड और इंडियन राउण्ड इवेन्ट खेले जायेगें। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के 700 से अधिक खिलाड़ी एवं आफिसियल्स भागीदारी करेंगे।