इंडियन राउंड बालिका वर्ग में गुजरात और झारखंड तथा बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश और हरियाणा के खिलाड़ी पहले स्थान पर
भोपाल। टी.टी. नगर राज्य खेल परिसर में आयोजित 40वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के अन्तर्गत आज इंडियन राउंड में व्यक्तिगत बालक एवं बालिका वर्ग की 30 एवं 40 मीटर स्पर्धा में मुकाबले खेले गए। आज खेले गए बालिका वर्ग के 30 मीटर मुकाबलों में झारखंड की दीप्ति कुमारी प्रथम, गुजरात की कृतिकाबा झाला दूसरे और आसाम की रेश्मिन अबेडिन तीसरे स्थान पर रही। जबकि 40 मीटर मुकाबले में गुजरात की कृतिकाबा झाला पहले, झारखंड की निकिता दूसरे और उत्तर प्रदेश की दीपिका तीसरे स्थान पर रही।
इसी प्रकार बालक वर्ग में खेले गए 40 मीटर मुकाबलों में उत्तर प्रदेश के सत्यम गुप्ता पहले, महाराष्ट्र के गौरव चंदाने दूसरे और उत्तर प्रदेश के रोहित कुमार तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार 30 मीटर मुकाबले में हरियाणा के रोहित प्रथम, दिल्ली के मोनू कुमार द्वितीय और उत्तर प्रदेश के मोनू तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के अंतर्गत बालक, बालिका और मिक्सड टीम इवेंट में ओलंपिक राउंड में टॉप 16 टीमें टीम फाइट के लिए सिलेक्ट हुई जिनके परिणाम का निर्णय सोमवार को होगा।