भोपाल | सेल्टिक फुटबॉल अकादमी ने दो दिवसीय चयन ट्रॉयल में बीयू मैदान पर भोपाल के आसपास से आए कुल 220 बच्चों में से 41 खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट किया है। ये बच्चे आईपीएस स्कूल में शुक्रवार से फाइनल ट्रायल में हिस्सा लेंगे। इसमें देश के अन्य छह शहरों से आए करीब 250 बच्चे भी शामिल होंगे। मध्य भारत स्पोर्ट्स क्लब के सीईओ ऋषित दुबे ने बताया इसमें कुल 75 बच्चों चुने जाएंगे। जिन्हें एक माह तक आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसमें से सर्वश्रेष्ठ तीन बच्चों को स्कॉटलैंड स्थित सेल्टिक फुटबॉल अकादमी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। भोपाल के चयनित: राहुल आनंद सिंह, अफ्फान खान, अनिमेश अर्गल, शिखर मलिक, अविरल, टोप्पो, रोहन हरड़े, रोहित भोजवानी, मो. उमर खान, प्रशांत कुमार सिंह, गौतम सिंह, यशवर्धन सिंह, अखिलेश पाटीदार, विशेष व देंवेंद्र कुमार मीणा।