भोपाल। 15 वीं राष्ट्रीय मास्टर तैराकी चैंपियनशिप के लिए मप्र की 46 सदस्यीय टीम की घोषणा मंगलवार को हुई। प्रतियोगिता का आयोजन विशाखापट्नम में 12 से 14 अक्टूबर तक आयोजित होगी।
मप्र तैराकी संघ के सह सचिव रामकुमार खिलरानी ने बताया कि इस दल का कप्तान डॉ. केसी रायकवार को नियुक्त किया गया है और टीम 10 अक्टूबर को रवाना होगी। इस टीम में डॉ. विक्रम बाथम, योगेन्द्र टेम्भरे, संतोष चौहान, सुमित नौरिया, बलवंत भोषले, अमित नामदेव, सुधीर कनोजिया, अमोल भौरे, सुंदाशु अवस्थी, दौलतराम रायकवार, सक्षम शुक्ला, सीएल बामनिया, ओपी अग्रवाल, एससी जैन, सौरभ सेन, राकेश गौतम, संजय परमार, डॉ. रमेश श्रीवास्तव, विमलेश यादव, राहुल पंथी, अशोक कुमार खरे, अनोखी लाल चौधरी, आत्मराम यादव, शहजाद खान, मुकेश आर्या, पंकज बाथम, मोहनलाल रायकवार, रामकुमार खिलरानी, सुधीर बाथम, डॉ. पी.के.शर्मा, दिलीप जोशी, सुनिल पारिक, सुभाष गुप्ता, संजय मेवारी, हीरेमथ, कैलाष कहार, राजेन्द वरगाडिय़ा, नमिता शर्मा कमलजीत अरोरा, नंदा मजुमदार, सीता सिन्हा, दिव्या राजपूत, प्रज्ञा सिंह सुभ्रा गोयल, ज्योति बरगाडिय़ा शामिल हैं। टीम को विधायक एवं भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ सिंह, मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, सचिव जय वर्मा एवं भोपाल तैराकी संघ अनिल अग्रवाल (लिलि) ने शुभकामनाएं दी हैं।