28.1 C
New Delhi
Thursday, March 13, 2025

विजडन की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में 5 भारतीय को मिली जगह

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत चुकी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर विजडन में अंक दिए हैं। विजडन ने इसके लिए 10 अंक निर्धारित किए और फिर प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को रेट किया। कमाल की बात ये रही कि इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन भारत के लिए बनाने वाले श्रेयस अय्यर और विराट कोहली से ज्यादा अंक केएल राहुल और वरुण चक्रवर्ती को मिले। इसके अलावा विजडन ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट का चयन किया जिसमें रोहित शर्मा को कप्तान बनाया और 5 भारतीय खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी।

5 भारतीय को मिली जगह

विजडन ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट का चयन किया जिसमें 11 खिलाड़ी चुने गए और इसमें 5 भारतीय खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे। ने रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया जबकि उनके ओपनिंग पार्टनर के रूप में रचिन रविंद्र का चयन किया। इस टीम में विराट कोहली तीसरे नंबर पर जबकि जो रूट को चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए रखा गया। केएल राहुल को टीम में विकेटकीपर-बैटर के रूप में चुना गया और उन्हें बैटिंग क्रम में पांचवें नंबर पर रखा गया।

इस टीम में अजमतुल्ला उमरजेई को बतौर ऑलराउंडर शामिल किया गया और वो बैटिंगक्रम में छठे नंबर पर रखा गया तो वहीं टीम में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर को भी जगह दी गई। हालांकि सैंटनर को टीम का कप्तान नहीं बनाया गया। टीम में तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी और मैट हेनरी को जगह दी गई जबकि दूसरे स्पिनर के रूप में टीम में वरुण चक्रवर्ती का चयन किया गया जिन्होंने इस सीजन में 3 मैचों में कुल 9 विकेट लिए थे।

विजडन की टीम ऑफ टूर्नामेंट

रोहित शर्मा (कप्तान), रचिन रविंद्र, विराट कोहली, जो रूट, केएल राहुल, अजमतुल्ला उमरजेई, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, वरुण चक्रवर्ती।

केएल राहुल और वरुण ने हासिल किए सबसे ज्यादा अंक

केएल राहुल और वरुण को 10 में से 9 अंक मिले जबकि विराट कोहली को 8.5 अंक प्राप्त हुए तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 10 में से 8 अंक मिले। रोहित के अलवा श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव को भी 8-8 अंक मिले जबकि शुभमन गिल को 10 में से 7.5 अंक प्राप्त हुए। विजडन ने मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा को 10 में से 7-7 अंक दिए जबकि हार्दिक पांड्या और हार्षित राणा को 6-6 अंक मिले। भारत ने इस सीजन में 15 खिलाड़ियों में से 12 का इस्तेमाल किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles