भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडीयम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। यह भारतीय टीम का 500वां टेस्ट मैच है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बताया कि वह इस मैच में चार गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरेंगे, जिसमें दो तेज तथा दो स्पिन गेंदबाज शामिल हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने बताया कि वो तीन स्पिनर्स के साथ इस मैच में उतरेंगे। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने शिखर धवन की जगह रोहित शर्मा को पारी की शुरूआत करने करने के लिए टीम में जगह दी है। वहीं, गेंदबाजी में स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन का साथ देने के लिए रविन्द्र जडेजा को अमित मिश्रा के उपर तरहीज दी गई है।
भारतीय टीम: मुरली विजय, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवि चंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड टीम: टॉम लाथम, मार्टिन गुप्टिल, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, ल्यूक रोंची, मिच सैंटनर, बीजे वॉटलिंग (विकेटकीपर), मार्क क्रेग, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, नील वेगनर।