भोपाल। 27 से 31 अगस्त तक 58वीं इंटर डिस्ट्रिक्ट व 73वी सीनियर स्टेट बैडमिन्टन चैम्पियनशिप का आयोजन भेल खेल प्राधिकरण, बरखेडा, भेल भोपाल के बैडमिन्टन हॉल में किया जायेगा। भेल खेल प्राधिकरण व भोपाल जिला बैडमिन्टन संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाली इस स्पर्धा में प्रदेश भर के लगभग 150 से अधिक खिलाडी व ऑफिशियल्स भाग लेगें। भारतीय बैडमिन्टन संघ के नियमानुसार प्रतियोगिता में खिलाडियों को 1 लाख रूपये पुरस्कार स्वरूप दिये जायेंगे। स्पर्धा के चीफ रैफरी बीडी गौर, भुसावल (महाराष्ट्र) तथा डिप्टी रैफरी और मैच कंट्रोलर शिशिर खरे (कटनी) होगें।
प्रतियोगिता में पुरूष एकल, पुरूष युगल, महिला एकल, महिला युगल व मिश्रित युगल के मुकाबले खेले जायेगें। 27-28 अगस्त को पहले इंटर डिस्ट्रिक्ट टीम मुकाबले होंगे। साथ ही साथ क्वालिफाइंग मुकाबलों भी खेले जायेगें, जिसके आधार पर खिलाडी मुख्य ड्रॉ मेें सम्मिलित होगें। स्पर्धा में सीनियर इंडिया रैंकिग में 7वें न के खिलाडी शुभम प्रजापति (धार), देश के न 3 जूनियर रैंकिग खिलाडी प्रियांशु राजावत (धार), जूनियर इंटरनेशन अलाप मिश्रा (उज्जैन), अमित राठौर (धार) महिला वर्ग में वर्ल्ड युनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने वाली खुशबू पटेल (छिंदवाडा) सहित कई प्रतिभावान खिलाडी अपने खेल के जौहर दिखायेगें। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष नेशनल इंटर स्टेट बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में मप्र की टीम ने पहली बार नेशनल टीम स्पर्धा में रजत पदक अर्जित किया था। स्पर्धा के मुकाबले चार कोर्टों पर खेले जायेंगे।