भोपाल। 6 रेड स्नूकर का बहुत ही पेचीदा (डायसी) फॉर्मेट है। इसमें एक गलती भी आपको मैच हरा सकती है। एशियन चैंपियनशिप में यही मेरे साथ हुआ। यह कहना है कमल चावला का। वे हाल ही में एशियन 6 रेड स्नूकर चैंपियनशिप में पदक जीतकर भोपाल लौटे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमल का यह 9 वां पदक है। कमल चावला ने करीब दो सालों बाद कोई अंतरराष्ट्रीय पदक जीता है। इन दो सालों के बीच उन्हें छह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के मेडल राउंड में पराजय मिली है। इस बारे में पूछे जाने पर कमल ने कहा कि यह पदक मेरे लिए रेगिस्ताना में पानी जैसा है। पिछले कुछ टूर्नामेंट में मैं पदक के करीब पहुंचकर उसे हासिल नहीं कर पा रहा था। इस बार मुझे कांस्य मिला। यह काफी नहीं है मैं इससे बेहतर कर सकता था। लेकिन 6 रेड स्नूकर का सबसे पेचीदा फॉर्मेट है। इसमें एक गलत आपको मैच हरा सकती है। सेमीफाइनल में मेरे साथ भी यही हुआ। पाकिस्तान बाबर मसीह के खिलाफ मै शुरुआत में 2-0 से आगे चल रहा था। तभी मुझे गलती हुई और बिलाल को मौका मिला। फिर उसने लगातार पांच फ्रेंम में मुझे अवसर ही नहीं दिया। आखिर में मुझे 6-4 की पराजय झेलनी पड़ी। भोपाल लौटने के बाद कमल चावला अब कोलकाता ओपन की तैयारियों में जुट गए हैं। कोलकाता ओपन 23 से 29 जुलाई के बीच कोलकाता में खेली जाएगी।