भोपाल। ६२वीं राष्ट्रीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत मंगलवार को हॉकी, वूशु और लगोरी की शुरुआत हुई भेल स्पोर्ट्स क्लब में प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षामंत्री विजय शाह ने किया इस मौके पर महापौर आलोक शर्मा, सत्यार्थी अग्रवाल, अपर संचालक डीपीआई डीएस कुशवाह, उप संचालक बीबी सक्सेना, अपर कलेक्टर दिशा नागवंशी, जिला खेल अधिकारी डीके शर्मा आदि मौजूद थे प्रतियोगिता में २९ राज्यों के लगभग २००० खिलाड़ी शिरकत कर रहे है लगोरी भेल स्पोर्ट्स में, हॉकी मेजर ध्यानचंद मैदान व ऐशबाग स्टेडियम तथा वूशु भेल स्पोर्ट्स में खेली जाएगी।