भोपाल: मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी में खेली जा रही 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक कुल 22 पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है इनमें 8 स्वर्ण, 10 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल हैं। प्रतियोगिता यहां 16 से 31 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है जिसमें भोपाल के खिलाडियो ने अपने प्रदर्शन से दबदबा बनाए रखा है।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
राइफल स्पर्धा: 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन (3P) महिला सीनियर ISSF व्यक्तिगत इवेंट..स्वर्ण: आशी चौकसे, रजत: अंजुम मोदगिल, कांस्य: साक्षी सुनील। 50 मीटर राइफल 3P सीनियर सिविलियन टीम इवेंट: स्वर्ण आर्या चौरसिया, अर्चना दमाहे,बंधवी सिंह। 50 मीटर राइफल 3P जूनियर सिविलियन टीम इवेंट स्वर्ण: श्रिवल्ली श्रीवास्तव,आर्या चौरसिया,अर्चना दमाहे। 50 मीटर राइफल 3P सीनियर ISSF टीम इवेंट कांस्य: आशी चौकसे,नूपुर कुमरावत,सुनिधि चौहान।
मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने इस उपलब्धि पर निशानेबाजों और उनके प्रशिक्षकों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, “यह सफलता प्रदेश की खेल नीतियों और खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। हम आने वाले समय में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं।” यह आयोजन प्रदेश में खेलों को प्रोत्साहन देने और युवाओं को प्रेरित करने के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है।