30.7 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

68वीं मप्र सीनियर स्टेट बास्केटबाल चैम्पियनशिप

गत विजेता एलएनआईपीई,सतना जिला पुरूष वर्ग के सेमीफायनल में,रतलाम,सागर, एसटीसी जबलपुर क्वार्टर फायनल में पहुॅचे,महिला वर्ग में गत विजेता एलएनआईपीई ग्वालियर,भोपाल जिला,ग्वालियर कार्पोरेशन व इंदौर कार्पोरेशन सेमीफायनल में,सागर पहली बार क्वार्टर फायनल में पहुॅची

भोपाल। गत विजेता एलएनआईपीई ग्वालियर ने उज्जैन कार्पोरेशन को कांटे के मुकाबले में 72-70 से तथा सतना ने मेजबान भोपाल कार्पोरेशन को 71-52 से हराकर यहॉ खेली जा रही 68वी मप्र सीनियर स्टेट चैम्पियनशिप के पुरूष वर्ग के सेमीफायनल में प्रवेश किया। जबकि सागर जिला ने सबको आश्चर्यचकित करते हुए पहली बार क्वार्टर फायनल में जगह बनाई। महिला वर्ग में गत विजेता एलएनआईपीई ग्वालियर, भोपाल जिला, ग्वालियर कार्पोरेशन व इंदौर कार्पोरेशन सेमीफायनल में पहुॅचे। स्पर्धा भेल के आगा क्लब, पिपलानी ए सेक्टर व भेल स्पोर्ट्स क्लब, बरखेडा में खेली जा रही है।

गत विजेता एलएनआईपीई ग्वालियर ने पहले क्वार्टर फायनल में उज्जैन कार्पोरेशन को तीन क्वार्टर (16-24, 32-38, 52-54) तक पिछडने के बाद 72-70 अंकों से हरा दिया। टीम के स्टॉर खिलाडी सुमित व अभिलाष ने 18-18 अंक बनाए। पराजित टीम से गौतम ने 17 व आशीष ने 15 अंक अर्जित किये। दूसरे क्वार्टर फायनल में सतना ने मेजबान भोपाल कार्पोरेशन को थोडा संघर्ष के बाद 71-52 से पराजित किया।

सागर जिला ने सबको आश्चर्यचकित करते हुए लोवर पूल से अपर पूल के लिए क्वालीफाई किया। सागर व भिण्ड के मध्य खेला गया यह मुकाबला निर्धारित समय तक 64-64 अंकों की बराबरी पर था। अतिरिक्त समय में सागर ने 78-76 अंकों से जीत दर्ज की। सागर की ओर से अक्षय ने 24 व रोहित ने 23 अंक को योगदान दिया। भिण्ड से पुनीत ने 19, अंकित ने 17 अंक बनाए। सागर टीम पहली बार क्वार्टर फायनल में पहुॅची है।

लीग के अंतिम मुकाबले मंे रतलाम कार्पोरेशन ने हाफ टाईम तक 34-38 अंक पिछडने के बाद सतना जिला को 80-38 अंकों से शिकस्त दी। पहले क्वार्टर मंे सतना टीम ने अचूक लॉग शूटिंग से 26-12 अंक की बढत बना ली थी। उसके बाद रतलाम से पूरे मैच में अच्छा डिफेंस किया तथा अपने अनुभव के सहारे जीत दर्ज की। विजेता टीम से अंतरराष्ट्रीय खिलाडी प्रकाश मिश्रा ने 25, हरेन्द्र ने 15 अंक का योगदान दिया। सतना की ओर से शुभम ने 25 अंक बनाए।

महिला वर्ग में भोपाल जिला ने तीन क्वार्टर तक पीछे रहने के बावजूद अंतिम क्वार्टर में 16 अंक बनाने हुए मजबूत आईटीएम युनिवर्सिटी, ग्वालियर को 36-35 अंकों से हराकर सेमीफायनल में धमाकेदार प्रवेश किया। विजेता टीम ने पलक मलिक ने 11, श्वेता वर्मा ने 8 अंक बनाए। गत विजेता एलएनआईपीई क्वालियर ने एसटीसी जबलपुर को 55-34 से हराकर सेमीफायनल मंे प्रवेश किया। अन्य क्वार्टर फायनल में ग्वालियर कार्पोरेशन ने ग्वालियर जिला को 41-22, इंदौर कार्पोरेशन ने रायसेन जिला को 38-15 से पराजित किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles