16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

7 साल का आर्ची ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल, एक दिन के लिए बने उपकप्तान

मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच तो रोमांचक है ही लेकिन यह मेलबर्न में खेले जाने वाला टेस्ट मैच एक और पहलू से भी रोमांचक होने वाला है वो की ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट के दीवाने सात साल के आर्ची शिलर को भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बाक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. दरअसल, आर्ची दिल से जुड़ी बीमारी से पीड़ित है. उसका सपना ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनना है. यह पुष्टि कर दी गई है कि 26 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में वह टिम पेन के साथ सह-कप्तान होगा. यह सब ‘मेक ए विश ऑस्ट्रेलिया फाउंडेशन’ के कारण संभव हो पाया. क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार यारा पार्क में ‘बूपा फेमिली डे’ के अवसर रविवार को यह घोषणा की गई. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्रिसमस से पहले प्रशंसनीय कदम उठाया.

एडिलेड के लेग स्पिनर आर्ची के लिए शनिवार को सातवां जन्मदिन यादगार बन गया, क्योंकि पेन ने उसी दिन उसे जानकारी दे दी थी. ऑस्ट्रेलिया की टीम में आर्ची के रूप में अतिरिक्त सदस्य रखने को इस महीने के शुरू में सार्वजनिक किया गया था और तब उसे यह जानकारी कोच जस्टिन लैंगर ने फोन पर दी थी. तब यह तय नहीं था कि उसे किस मैच में टीम में लिया जाएगा. इस लेग स्पिनर ने इस महीने के शुरू में एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ नेट अभ्यास भी किया था.

 

Archie_Schiller

जब आर्ची केवल तीन महीने का था तब पता चला था कि उसके दिल के वॉल्व सही नहीं हैं. अपने जन्म के कुछ सप्ताह बाद ही उसे मेलबर्न में सात घंटे से भी अधिक समय तक ऑपरेशन से गुजरना पड़ा था. और छह महीने बाद उसका एक और ऑपरेशन किया गया. पिछले साल दिसंबर में भी उसे ऑपरेशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था. पेन ने कहा कि आर्ची को कप्तान बनाने का फैसला उसके सपने को पूरा करना है. उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर आर्ची और उसके परिवार को मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा है. जब उसके पिता ने उससे पूछा कि तुम क्या बनना चाहते हो तो उसने कहा कि ‘मैं ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनना चाहता हूं.’ हमें खुशी है कि वह हमारे साथ है.’

 

SEE THIS ALSO –  रवि शास्त्री ने आलोचनाओं पर कहा- उन्हें ये टिप्पणियां पसंद नहीं आईं

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles