भोपाल। 74 साल के डॉ. वीके भारद्वाज, डा. रमेश कुमार तथा 69 साल की सीता सिन्हा ने मास्टर्स तैराकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीते। यह चयन प्रतियोगिता नेशनल मास्टर्स तैराकी के लिए आयोजित की गई थी। इसमें से चुने गए खिलाड़ी अगले माह विशाखापट्टनम में होने वाली राष्ट्रीय मास्टर्स तैराकी में हिस्सा लेंगे। रविवार को प्रकाश तरण ताल में आयोजित इस प्रतियोगिता में शहर के 68 वेटरंस तैराकों ने हाथ दिखाए। इसमें 25 से लेकर 74 वर्ष तक के खिलाड़ी शामिल रहे।
70-74 आयु वर्ग की 50 मीटर बेक स्ट्रोक में डा. वीके भारद्वाज ने स्वर्ण जीता। जबकि डा. रमेश कुमार ने इसी आयु वर्ग की ब्रेस्ट स्ट्रोक इवेंट के स्वर्ण पर कब्जा जमाया। 65-69 आयु वर्ग की महिला 50 मीटर बेक स्ट्रोक में सीता सिन्हा चैंपियन बनी। 60-64 आयु वर्ग की 50 मीटर फ्री स्टाइल पुरुष वर्ग में आत्माराम यादव ने स्वर्ण जीता। इसी इवेंट के विभिन्न आयु वर्ग में ओपी सेठिया, राजीव शिरपुरकर, जितेंद्र गंगराडे, मुकेश आर्य, दिनेश बाथम, संजय परमार और सौरभ सेन जीते। महिला वर्ग में ज्योति मंडावी, किरण बत्रा, नमिता शर्मा, शुभ्रा गोयल जीतीं। अन्य विजेताअों में सक्षम शुक्ला,दौलत राम,, पंकज बाथम, सुधांशु अवस्थी, योगेंद्र टेमरे, सोनिया सूद, सुधीर बाथम, सीएल बोनिया,अशोक कुमार खरे, अनोखी लाल चौधरी, नीलम सिंह, कमलजीत कौर, कमलजीत अरोरा, राजीव सिंह ने भी खिताब जीते। पुरस्कार वितरण पूर्व तैराक डा. विक्रम बाथम, केसी रायकवार और भोपाल तैराकी संघ के सचिव रामकुमार खिलरानी ने किया।