नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के एक नहीं दो नहीं तीन नहीं बल्कि 8 खिलाड़ियों ने बताया कि भारत की तरफ से स्लेज करने के मामले में सबसे आगे कौन है। हालांकि इन सभी खिलाड़ियों ने इसके लिए विराट कोहली का नाम नहीं लिया जो मैदान पर बेहद आक्रामक हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो शेयर किया जिसमें इन सभी कंगारू खिलाड़ियों ने भारत के सबसे बड़े स्लेजर का चयन किया जो काफी मजेदार है। इस वीडियो में कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड शामिल थे और सभी एक बात पर सहमत थे कि ऋषभ पंत बिना किसी शक के वह खिलाड़ी हैं जो मैदान पर सबसे ज्यादा मजाक और स्लेजिंग करते हैं।
ऋषभ पंत को खिलाड़ियों ने कहा सबसे बड़ा स्लेजर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जो वीडियो सामने आया है उसमें शुरुआत में पंत को सबसे ज्यादा स्लेजिंग करने वाले खिलाड़ी के रूप में पेश किया गया। इस क्लिप में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की पंत के साथ मजेदार पल को शेयर किया गया जिसमें बताया गया कि कैसे इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अपनी तेज बुद्धि और निडर रवैये से विरोधियों को परेशान किया। वहीं बाद में इस वीडियो में पंत ने ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अपने स्लेजिंग अनुभवों के बारे में जानकारी साझा की। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बताया कि उन्हें मैदान पर मजाक करना अच्छा लगता है, लेकिन वह इसे विनम्रता के साथ करते हैं, जब विरोधी उनके साथ स्लेजिंग करते हैं तो वह इसका जवाब देना पसंद करते हैं।
ऋषभ पंत सभी प्रारूपों में भारत के लिए एक प्रमुख विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 टेस्ट सीरीज के दौरान जमकर स्लेजिंग की थी। उन्होंने पेन, लियोन, कमिंस, ख्वाजा और स्मिथ जैसे खिलाड़ियों को निशाना बनाया था। उन्होंने स्मिथ के निलंबन के बाद कप्तानी की भूमिका संभालने के बाद पेन को पार्ट टाइम कप्तान भी कहा था। ऋषभ पंत ने वीडियो में आगे कहा कि कोई सोचके स्लेज नहीं करता यार, मेरा है कि मुझे कोई बोले मुझे पसंद नहीं है। तो मैं प्यार से करता हूं। तो वो मेरे को बोलने लग गए, वो लोग वही बोल रहे हैं, ‘बिग एमएस इज देयर’, खेलने आजा टी20, होबार्ट से एक बढ़िया अपार्टमेंट देता हूं, मेरे बच्चे को बेबीसिट करियो।