32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

8वीं जूनियर नेशनल हाॅकी चैम्पियनशिप का आयोजन 20 अप्रैल से 06 मई तक

भोपाल। खेल और युवा कल्याण विभाग एवं हाॅकी इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में 8वीं जूनियर नेशनल हाॅकी चैम्पियनशिप, 2018 का आयोजन 20 अप्रैल से 06 मई, 2018 तक राजधानी भोपाल में किया जा रहा है। पन्द्रह दिवसीय इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर के अंडर-19 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों की 85 टीमों की भागीदारी रहेगी। जिसमें बालिका खिलाड़ियों की 39 एवं बालक खिलाड़ियों की 46 टीमें शामिल होंगी। भोपाल स्थित ऐशबाग स्टेडियम, मेजर ध्यानचन्द हाॅकी स्टेडियम और स्पोटर््स अथारटी आॅफ इंडिया (साई) पर मैच खेले जाएंगे। चैम्पियनशिप में करीब 1700 खिलाड़ी और आॅफिसियल्स भागीदारी करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मैच प्रातः 7.00 बजे से देर शाम तक खेले जायेगें।
यह जानकारी देते हुए संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन ने बताया कि जूनियर नेशनल हाॅकी प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु सभी जरूरी व्यवस्थाएं खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा सुनिश्चित की गई हैं। हाॅकी इंडिया द्वारा बालक वर्ग के 21 अप्रैल से 06 मई 2018 तक आयोजित होने वाले मैचों के लिए श्री मनीष गौर, (महाराष्ट्र) को टूर्नामेंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। जबकि बालिका वर्ग में 20 अप्रैल से 06 मई, 2018 तक के मैचों के लिए सुश्री रोहणी बोपन्ना (कर्नाटक) को टूर्नामेंट डायरेक्टर बनाया गया है।
इन टीमों की रहेगी भागीदारी
8वीं जूनियर नेशनल हाॅकी चैम्पियनशिप के अंतर्गत 20 से 28 अप्रैल, 2018 तक होने वाले बालिका वर्ग ‘‘बी’’ डिवीजन के ‘पूल-ए’ में हाॅकी आन्ध्रप्रदेश, हाॅकी मध्य भारत, बैंगलूरू हाॅकी एसोसिएशन, गोवा हाॅकी और विदर्भ हाॅकी एसोसिएशन ‘पूल-बी’ में आसाम हाॅकी, हाॅकी बिहार, मणीपुर हाॅकी, हाॅकी पुण्डूचेरी और हाॅकी गुजरात, ‘पूल-सी’ में स्पोट्र्स अथारटी आॅफ गुजरात हाॅकी एकेडमी, हाॅकी राजस्थान, बंगाल हाॅकी एसोसिएशन, तेलंगाना हाॅकी और आन्ध्रा हाॅकी एसोसिएशन तथा ‘पूल-डी’ में केरला हाॅकी, हाॅकी हिमाचल, हाॅकी मध्यप्रदेश और हाॅकी जम्मू एण्ड कश्मीर की टीमों के बीच मैच खेले जाएंगे।
इसी प्रकार बालिका वर्ग ए-डिवीजन के अंतर्गत 26 अप्रैल से 06 मई, 2018 तक खेले जाने वाले मैचों के अंतर्गत ‘पूल-ए’ में मध्यप्रदेश हाॅकी अकादमी, हाॅकी गंगपुर-ओड़िशा, हाॅकी चण्डीगढ़, मुम्बई हाॅकी एसोसिएशन और दिल्ली हाॅकी, ‘पूल-बी’ में हाॅकी हरियाणा, हाॅकी ओड़िशा, हाॅकी कर्नाटक, हाॅकी यूनिट आॅफ तमिलनाडू और छत्तीसगढ़ हाॅकी ‘पूल-सी’ में हाॅकी झारखण्ड, उत्तरप्रदेश हाॅकी, हाॅकी भोपाल, हाॅकी कुर्ग और हाॅकी हिम तथा ‘पूल-डी’ में हाॅकी पंजाब, स्पोट्र्स अथारटी आॅफ इंडिया (साई), हाॅकी महाराष्ट्र, हाॅकी उत्तराखण्ड और हाॅकी मिजोरम की टीमें शामिल होंगी।
इसी तरह 21 से 28 अप्रैल, 2018 तक होने वाले मैंचों में ‘‘बी डिवीजन’’ बालक वर्ग के ‘पूल-ए’ में हाॅकी कर्नाटक, हाॅकी मध्य भारत, नामधारी एकादश, ‘पूल-बी’ में बंगाल हाॅकी एसोसिएशन, हाॅकी जम्मू-कश्मीर, हाॅकी मिजोरम, ‘पूल-सी’ में हाॅकी बिहार, तेलंगाना हाॅकी, गोवा हाॅकी, ‘पूल-डी’ में केरला हाॅकी, हाॅकी राजस्थान, विदर्भ हाॅकी एसोसिएशन, ‘पूल-ई’ में हाॅकी आन्ध्रप्रदेश, हाॅकी कूर्ग, त्रिपुरा हाॅकी, ‘पूल-एफ’ में बैंगलूरू हाॅकी एसोसिएशन, हाॅकी पुण्डूचेरी, हाॅकी गुजरात, ‘पूल-जी’ में हाॅकी उत्तराखण्ड, हाॅकी मध्यप्रदेश, हाॅकी अंडमान-निकोबार, आन्ध्रा हाॅकी एसोसिएशन तथा ‘पूल-एच’ में स्पोट्र्स अथारिटी आॅफ गुजरात हाॅकी एकेडमी, आसाम हाॅकी, हाॅकी हिम और पंजाब नेशनल बैंक की टीमें शामिल रहेंगी। इसी प्रकार 26 अप्रैल से 06 मई, 2018 तक होने वाले मुकाबलों के ‘‘ए डिवीजन’’ बालक वर्ग के ‘पूल-ए’ में हाॅकी ओड़िसा, हाॅकी महाराष्ट्र, हाॅकी चण्डीगढ़, हाॅकी भोपाल, दिल्ली हाॅकी, ‘पूल-बी’ में स्टील प्लांट स्पोट्र्स बोर्ड, हाॅकी हरियाणा, हाॅकी झारखण्ड, मध्यप्रदेश हाॅकी अकादमी और चण्डीगढ़ हाॅकी, ‘पूल-सी’ में हाॅकी पंजाब, उत्तरप्रदेश हाॅकी, मुम्बई हाॅकी एसोसिएशन लिमिटेड, मणिपुर हाॅकी एवं सर्विस स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड तथा ‘पूल-डी’ में स्पोट्र्स अथारिटी आॅफ इंडिया (साई), हाॅकी गंगपुर-ओडिशा, हाॅकी यूनिट आॅफ तमिलनाडू, हाॅकी हिमाचल और पंजाब एण्ड सिंध बैंक की टीमों की भागीदारी रहेगी।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles