नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका की टीम के लिए बीता साल बहुत खास रहा है। वह टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचे और फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह पक्की की। अब टीम की नजर चैंपियंस ट्रॉफी पर है। हालांकि उनके लिए इस टूर्नामेंट को जीतना आसान नहीं होगा। साउथ अफ्रीका के 9 तेज गेंदबाज फिलहाल चोटिल है। ऐसे में टीम के लिए अब मुश्किल खड़ी हो गई हैं।
साउथ अफ्रीका के लिए उनकी तेज गेंदबाजी सबसे बड़ी ताकत है। हालांकि इस समय उनके नौ तेज गेंदबाज चोटिल हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एनरिक नॉर्खिया चोटिल हुए। उनकी कमर में चोट लगी है। यह गेंदबाज 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंद फेंकने के लिए जाना जाता है। वहीं अब गेराल्ड कोएत्जी भी चोट के कारण एसए20 से बाहर हो गए हैं।
कोएत्जी हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए नहीं खेलेंगे। टीम के सहायक कोच ने कहा, ‘हमने बैठकर गिना था। इस समय अलग-अलग फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के नौ गेंदबाज चोटिल हैं। यह काफी परेसानी की बात है। हम कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं। हो सकता है यह मैच की कमी के कारण होगा। मुझे नहीं पता। हमने अपने तीन मुख्य गेंजबाज नांद्रे, लिजाड और गेराल्ड को खोया है। हमें अब बचे हुए खिलाड़ियों से ही काम करना होगा।’ चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान पाकिस्तान ने आगामी टूर्नामेंट के लिए अभी तक अपनी टीम की घोषणा नहीं की है। आठ टीमों को अपनी-अपनी टीमों की घोषणा करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी थी।