39.3 C
New Delhi
Monday, April 28, 2025

साल 2028 में आईपीएल में खेले जाएंगे 94 मुकाबले, क्या टीमों में भी होगा इजाफा?

नई दिल्ली: आईपीएल का 18वां सीजन अभी चल रहा है। सभी टीमें एक दूसरे को पछाड़ने में लगी हैं, हालांकि कुछ टीमें आगे निकलकर अब खिताब जीतने की दावेदारी कर रही हैं, वहीं कुछ टीमें पीछे रह गई हैं और उनके लिए अब ये सीजन करीब करीब खत्म हो गया है। इस बीच खबर है कि दो साल बाद यानी 2028 में मैचों की संख्या बढ़ सकती है, हालांकि टीमों कोई भी इजाफा होने की संभावना नजर नहीं आ रही है।

बीसीसीआई अभी तैयारी कर रही है कि साल 2028 में आईपीएल में मैचों की संख्या 94 तक चली जाए। हालांकि इस बीच टीमें उतनी ही रहेंगी, लेकिन इसके बाद भी मैच बढ़ जाएंगे। साल 2022 से लेकर अब तक आईपीएल में कुल 74 मुकाबले खेले जा रहे हैं। पहले बीसीसीआई की कोशिश थी कि साल 2025 के आईपीएल के दौरान 84 मुकाबले खेले जाएं, लेकिन इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका। ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए आईपीएल चेयरमैन अरुण कुमार धूमल ने कहा कि बीसीसीआई मीडिया राइट्स और 94 मैच कराने पर विचार कर रहा है। जो साल 2028 से शुरू हो सकते हैं।

दरअसल आईपीएल दुनिया का अकेला ऐसा टूर्नामेंट है, जिसके लिए आईसीसी की ओर से विंडो दी जाती है। अगर मैचों की संख्या बढ़ानी है तो इसके लिए आईसीसी से बात कर आईपीएल की विंडो बढ़ानी पड़ेगी। बीसीसीआई की कोशिश है कि सभी टीमें एक दूसरे से दो बार भिड़ें, एक बार होम और दूसरी बार अवे मैच हो। यह तभी संभव है, जब विंडो बड़ी हो और 94 मैच खेले जाएं।

बीसीसीआई की ओर से अगर मैचों को बढ़ाने की बात आगे बढ़ती है तो उसमें ब्रॉडकास्टर से भी बात करनी होगी। दरअसल आईपीएल के बीच के वक्त दर्शकों का रुझान ​थोड़ा कम हो जाता है। जाहिर है कि तीन महीने से भी ज्यादा चलने वाले आईपीएल को क्या दर्शक भी संद करेंगे, ये देखना होगा। इस साल के आईपीएल को लेकर धूमल काफी खुश हैं और उन्होंने ये भी कहा कि इस बार अगर नया चैंपियन मिले तो अच्छी बात होगी। दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और पंजाब किंग्स ने अभी तक एक भी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं किया है। इस बार ये तीनों टीमें अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं। वैसे तो एलएसजी ने भी अभी तक आईपीएल नहीं जीता है, लेकिन इस बार ये टीम काफी पीछे चल रही है। लेकिन उसकी भी संभावनाएं अभी खत्म नहीं हुई हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles