तमिलनाडु की फर्राटा धावक एस धनलक्ष्मी ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन किया है। पटियाला में जारी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में धनलक्ष्मी ने इससे पहले 100 मीटर फाइनल में दुती चंद को हराया था. इस बार धनलक्ष्मी ने 23.26 सेकेंड का समय निकाला और पीटी ऊषा का 1998 में चेन्नई में बनाया गया 23.80 सेकेंड का मीट रिकार्ड तोड़ा।
अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए उन्होंने फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं के 200 मीटर दौड़ में हिमा दास को पीछे छोड़ा और नया मीट रिकार्ड बनाया।
लंबे विश्राम के बाद वापसी करने वाली स्वप्ना बर्मन ने हेप्टाथलान में 5636 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया। केरल की मरीना जार्ज दूसरे स्थान पर रही।