22.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस को हटाने की मांग

क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के एक अधिकारी ने अपने ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस (Phil Simmons) को हटाने की मांग की है. सिमंस को क्रिकेट वेस्टइंडीज से अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति मिली थी. बारबाडोस क्रिकेट संघ (BCA) के प्रमुख और सीडब्ल्यूआई के सदस्य कोंडे रीले ने सिमंस को बर्खास्त करने की मांग की है.सिमंस वेस्टइंडीज टीम के साथ हैं, जो 8 जुलाई से इंग्लैंड के साथ शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है.

रीले के हवाले से कहा, ‘बीसीए से जुड़े खिलाड़ियों के माता पिता और सदस्य मेरे पास नाराजगी जता रहे हैं. इस तरह का व्यवहार गैर जिम्मेदाराना और लापरवाही वाला है. इससे ब्रिटेन दौरे पर गए उन 25 युवा खिलाड़ियों और पूरी प्रबंधन टीम की जान खतरे में पड़ी और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.’

वेस्टइंडीज की 14 सदस्यीय टीम में से 9 खिलाड़ी बारबाडोस के हैं. सीडब्ल्यूआई ने कहा कि सिमंस ने जैव सुरक्षित वातावरण से बाहर जाने और वापसी के लिए पहले ही अनुमति ले ली थी. सिमंस, इस समय सेल्फ आइसोलेशन में हैं. हांलाकि सिमंस का मानना है कि उन पर बर्खास्तगी का खतरा बिलकुल नहीं है.

बोर्ड ने कहा, ‘वापसी के बाद सिमंस खुद ही खिलाड़ियों से सेल्फ आइसोलेशन में चले गए जैसे की पूर्व योजना थी. उनके शुक्रवार से लेकर अब तक कोरोना वायरस के लिए 2 परीक्षण किए गए और दोनों नेगेटिव आए हैं. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को भी अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए टीम का साथ छोड़ने की अनुमति दी गई है.’

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles