भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अब तक अक्षर पटेल को टेस्ट टीम में तीसरे स्पिनर के रूप में इस्तेमाल करते रहे हैं, लेकिन इस ऑलराउंडर ने रविवार को अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। अक्षर ने विराट कोहली के साथ शानदार साझेदारी करते हुए शानदार 79 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 80 मीटर का एक शानदार छक्का लगाया, जिसे देखकर स्टीव स्मिथ भी हैरान रह गए। वहीं, विराट कोहली ने स्मिथ के मजे ले लिए।
विराट कोहली ने रविवार को 186 रन बनाकर तीन साल में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया, जिससे भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में शानदार जीत का मौका है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच की पहली पारी में 480 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 571 रन बनाकर 91 रन की बढ़त ली। चौथे दिन कोहली के रूप में ही भारत का आखिरी विकेट गिरा। इस पारी में भारत के नौ विकेट ही गिरे, क्योंकि श्रेयस अय्यर चोट की वजह से बल्लेबाजी नहीं कर सके।
अहमदाबाद में चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर बताया कि विराट कोहली अपनी शानदार पारी के दौरान बीमार थे, लेकिन उन्होंने इसका असर अपने खेल पर नहीं आने दिया। चौथे दिन के अंत में ऑस्ट्रेलिया ने छह ओवर बल्लेबाजी की। नाइट वॉचमैन के रूप में पारी की शुरुआत करने वाले मैथ्य कुह्नमैन ने कोई रन नहीं बनाया। वहीं, ट्रेविस हेड ने तीन रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 180 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा चोटिल होने की लजह से बल्लेबाजी के लिए नहीं आए।
दिन का खेल खत्म होने के बाद अक्षर पटेल ने कहा कि सपाट पिच पर छह ओवर के अंदर विकेट लेना संभव नहीं था, लेकिन टीम इंडिया पांचवें दिन मैच जीतने की भरपूर कोशिश करेगी। कोहली के साथ छठे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी करने वाले अक्षर ने कहा “ऐसा नहीं होगा कि हम पिछले तीन मैचों की तरह उनके खिलाफ विकेट लेंगे। हमें कड़ी मेहनत करनी होगी, धैर्य रखना होगा और अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।”