नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम अपने घर में भारत से भिड़ने वाली है। दोनों टीमों के बीच के दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरुआत 12 जुलाई से हो रही है। भारतीय टीम अपने इस दौरे पर टेस्ट के अलावा तीन वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी। विश्व कप क्वालीफायर में मिली निराशा के बाद वेस्टइंडीज की टीम के साथ पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा जुड़ गए हैं।
दरअसल, ब्रायन लारा कैरेबियन टीम के साथ बतौर परफॉर्मेंस मेंटर जुड़े हैं। हाल के दिनों में देखें तो वेस्टइंडीज का प्रदर्शन बहुत ही शर्मनाक रहा है। 48 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि वेस्टइंडीज वनडे विश्व कप का हिस्सा नहीं होगा जबकि इस टूर्नामेंट में वह दो बार की चैंपियन है।
ऐसे में उम्मीद यह की जा रही है कि ब्रायन लारा के टीम से जुड़ने के बाद उनके प्रदर्शन जरूर सुधार आएगा। हालांकि यह आने वाले समय में ही पता चल पाएगा लेकिन मौजूदा समय में वेस्टइंडीज की टीम अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है।
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को सवारेंगे लारा
ब्रायन लारा अपने समय के दिग्गज बल्लेबाज रह चुके हैं। वेस्टइंडीज के लिए 131 टेस्ट और 299 वनडे मैचों में मैदान पर उतरे। टेस्ट क्रिकेट में लारा ने 52.88 की औसत से 11953 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 34 शतक और 48 अर्धशतक दर्ज। टेस्ट में लारा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 400 रनों का रहा है। वहीं वनडे में उन्होंने 10405 रन बनाए। वनडे फॉर्मेट में लारा ने 40.48 की औसत से रन बनाते हुए 19 शतक और 63 अर्धशतक लगाए हैं।
ऐसे में लारा के मौजूदा वेस्टइंडीज टीम के साथ जुड़ने से निश्चित रूप से एक बड़ा सहारा मिलेगा। लारा अब बर्बाद हो रहे वेस्टइंडीज की टीम में जान फूंकने का काम करेंगे।
भारत-वेस्टइंडीज का शेड्यूल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा। वहीं दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 20 जुलाई से होगी। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमें 27 जुलाई से वनडे सीरीज में टकराएगी। दूसरा वनडे मैच में 29 जुलाई और तीसरा वनडे 1 अगस्त को खेला जाएगा।
टेस्ट और वनडे के बाद टी20 सीरीज का आगाज होगा। टी20 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला मुकाबला 3 अगस्त को होगा। दूसरा मैच 6 अगस्त, तीसरा मैच 8 अगस्त और चौथा टी20 मैच 12 अगस्त को खेला जाना है। वहीं दौरे का अंतिम टी20 मैच 13 अगस्त को खेला जाएगा।