वेस्टइंडीज़ दौरे पर टीम इंडिया सबसे पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगी. पहला टेस्ट 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. लंबे वक़्त बाद वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान बनाया गया है. वहीं रहाणे का टीम में रहने से इंडिया को काफी फायदा हो सकता है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उन्हीं की सरज़मीं पर रहाणे का बल्ला जमकर बोलता है.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वेस्टइंडीज़ में टेस्ट मैच खेलते हुए रहाणे 102.8 की औसत से रन बनाते हैं. यहां टेस्ट में रहाणे के बल्ले से रन बरसते हैं. रहाणे वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी में अब तक 8 टेस्ट पारियों में बल्लेबाज़ी कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 102.8 की औसत से 1,091 रन बनाए हैं. इस दौरान रहाणे ने 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 108 रनों का रहा.
लंबे वक़्त बाद हुई टीम इंडिया में वापसी
अजिंक्य रहाणे लंबे वक़्त से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे. इस साल खेले गए आईपीएल 16 में वे चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए दिखाई दिए. चेन्नई की और से खेलते हुए रहाणे शानदार फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश किया. रहाणे की इसी फॉर्म ने एक बार फिर टेस्ट टीम में उनकी वापसी करवा दी.
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के ज़रिए रहाणे की करीब 18 महीनों बाद टीम इंडिया में वापसी हुई. डब्ल्यूटीसी फाइनल में वे अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे. इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बना दिया गया. वेस्टइंडीज़ दौरे में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ में रहाणे टीम इंडिया के उपकप्तान हैं.
वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे(उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.