Asia Cup 2023 Schedule to be Announced on Wednesday एशिया कप 2023 के शुरू होने में अब महज दो महीने से भी कम का समय बचा है। इस टूर्नामेंट की तारीख का एलान एसीसी ने पहले ही कर दिया था। एशिया कप का आयोजन 31 अगस्त से लेकर 17 सितंबर तक किया जाएगा, लेकिन अभी तक इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का एलान नहीं हुआ।
इस बीच एशिया कप के शेड्यूल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि पीसीबी कल यानी 19 जुलाई को लाहौर में एशिया कप के शेड्यूल और ट्रॉफी का अनावरण करने वाला है। ये इवेंट शाम 7 बजकर 15 मिनट पर लाहौर के पर्ल कॉन्टिनेंटल होटल में होगा। इस पूरे कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग को पीसीबी के ऑफिशियल युट्यूब चैनल पर दिखाया जाएगा।
आज होगा Asia Cup 2023 के शेड्यूल का एलान
दरअसल, फैंस को जिस पल का इंतजार कई महीनों से था वह आने ही वाला है। बताया जा रहा है कि पीसीबी की वजह से इस शेड्यूल में देरी हो रही है। बता दें कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023 Schedule) का आयोजन पहले पाकिस्तान में होना था, लेकिन बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भारत का पाकिस्तान जाने से साफ इंकार किया।
इसके बाद कई तरह के संशय खड़े हुए और फिर पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडस पेश किया ,जिसे बाद में बीसीसीआई ने स्वीकार लिया। हाइब्रिड मॉडल के अनुसार, पाकिस्तान चार खेलों की मेजबानी करेगा जबकि शेष 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। अगर भारत आगे बढ़ता है तो नॉकआउट सहित अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगा।
पाकिस्तानी मीडिया में यह बताया गया है कि जय शाह ने एशिया कप मुकाबलों के लिए पाकिस्तान आने के अशरफ के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया। लेकिन IPL चेयरमैन और BCCI ऑफिशल अरुण धूमल, जो आईसीसी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक के लिए डरबन में थे, दोनों ने इस रिपोर्टों को पूरी तरह से गलत करार दिया।