भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.टीम इंडिया को मेजबान टीम के खिलाफ 27 जुलाई को शाम 7:00 बजे से पहला वनडे मैच खेलना है.दोनों देशों के बीच ये वनडे मैच बारबाडोस में खेला जाएगा.7 महीने से एक भारतीय क्रिकेटर का बल्ला आग उगलने का इंतजार कर रहा है और इस खिलाड़ी को अचानक बीसीसीआई ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए मौका देकर बड़ा दांव खेला है.
BCCI ने बड़ा पैंतरा खेलते हुए इस सीरीज के लिए 7 महीने बाद अचानक वनडे टीम में एक घातक प्लेयर की एंट्री कराई है.ये खिलाड़ी अपने अकेले दम पर भारत को मैच जिता सकता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में अचानक उसके सबसे बड़े मैच विनर की वापसी हुई है, जिससे कैरेबियाई टीम भी दहशत में होगी.ये खिलाड़ी अकेले दम पर पूरा मैच पलटने का दम रखता है. ये मैच विनर और कोई नहीं संजू सैमसन हैं.संजू सैमसन विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा कातिलाना विकेटकीपिंग में भी माहिर हैं.
संजू सैमसन ने अपना आखिरी वनडे मैच 25 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड के मैदान पर खेला था.वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में संजू सैमसन के ऊपर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए फिनिशर और विकेटकीपर की भूमिका अदा करने की भी जिम्मेदारी होगी.संजू सैमसन 7 महीने बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं.25 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड के मैदान पर खेले गए वनडे मैच के बाद से संजू सैमसन वनडे टीम से बाहर चल रहे थे,लेकिन अब संजू सैमसन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कहर मचाने के लिए तैयार हैं.संजू सैमसन के आने से वेस्टइंडीज की टीम में दहशत का माहौल होगा.संजू सैमसन टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर हैं. संजू सैमसन ने 11 वनडे मैचों में 330 रन और 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 301 रन बनाए हैं.वनडे क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में संजू सैमसन ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
TRENDING NOW