17.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

खिलाड़ियों को दलिया में गिरी मिली छिपकली,48 खिलाडी बीमार

मोहाली। फेज-9 स्थित स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में शनिवार सुबह उस वक्त अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब खिलाड़ियों को दी जाने वाली डाइट (दलिया) में छिपकली निकली। दलिया खाने के बाद जब छिपकली निकलने की बात सामने आई तो कई बच्चे उल्टी करने लगे। 48 बच्चों को सिविल अस्पताल फेज-6 ले जाया गया।इलाज के बाद डॉक्टरों ने बताया कि सभी की हालत खरते से बाहर है। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

डायरेक्टर स्पो‌र्ट्स हरप्रित सिंह सूदन ने मेस की सेवाएं बंद कर दी हैं और कमेटी कठित कर जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। फिलहाल खिलाडि़यों के लिए खाने का प्रबंधन बाहर से किया जा रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की फूड सेफ्टी विंग ने मेस का निरीक्षण किया।टीम को मेस में गंदगी मिली। दलिया में छिपकली मिलने के बाद से बच्चे सहमे नजर आए।

जागरण की रिपोर्ट के अनुसार फेज-6 के पूर्व पार्षद आरपी शर्मा ने बताया कि वह भी अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने बच्चों का हाल जाना। बच्चों ने बताया कि सुबह उन्हें खाने में दलिया दिया गया था,जिसे खाने के बाद पता चला कि उसमें छिपकली गिरी थी। खेलमंत्री गुरमीत ¨सह मीत हेयर ने तीन दिन के अंदर रिपोर्ट तलब की है।

इस संबंध में डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने मामले की जांच और ठेकेदार के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स का वार्डन मामले की जानकारी देने की बजाय पत्रकारों से बदसलूकी करता रहा। बताया जाता है कि इसी साल जनवरी में खेल मंत्री ने स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स की मेस का औचक दौरा किया था। उस दौरान उन्हें यहां कई कमियां मिली थीं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles