भोपाल | पुरुषोत्तम गौर तरण पुष्कर स्थित टर्फ पर ACROBAT INDOOR CRICKET TOURNAMENT-2023 के तीसरे दिन फाइनल मैच में रोहन-XI और 69-XI के मध्य खेला गया जिसमे रोहन-XI ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 6 ओवर में सभी विकेट खोकर 32 रन बनाये जिसे 69-XI ने 4.3 ओवर में 02 विकेट 33 रन बनाकर मैच प्रतियोगिता जीत ली |
इससे पहले सेमीफइनल मैच में एएकांश -XI V/s रोहन-XI के मध्य खेला गया जिसमे एरोहन-XI ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 3 विवकेट पर 63 रन का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करते हुए एकांश-XI निर्धारित 6 वरर में 2 विकेट पर 25 रन ही बना सकी और रोहन-XI ने मैच 38 जीत कर फाइनल में प्रवेश किया| दिन के के दूसरा मैच में सेट थॉमस स्कूल V/s 69-XI के बीच खेला गया जिसमे सेट थॉमस स्कूल ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते पूरी टीम 4.1 ओवर में 12 रन बनाकर आउट हो गयी 69-XI टीम ने 1.2 ओवर में बिना विकेट खोये 16 राण बनाकर मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया|
पुरुष्कार वितरण समारोह में मुख्य भोपाल डिवीज़न क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री रजत मोहन वर्मा एवं भोपाल डिवीज़न क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री सुशिल सिंह ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में में संपन्न हुआ इस अवसर पर एक्रोबेट क्रिकेट अकादमी की मुख्य कोच सुश्री मामता शर्मा, पुरषोत्तम गौर स्विमिंग पूल के प्रवन्धक एवं आयोजन सचिव श्री ब्रजभान सिंह धाकड़ एवं अन्य गणमान्य, खिलाडी एवं अभिभावकगण उपस्थित थे| इस अवसर पर विजेता उपविजेता और खिलाडियों को ट्रॉफी से पुरुष्कृत किया |
विजेता – टीम 69 -XI
उपविजेता – टीम रोहन -XI
मैन ऑफ़ द सीरीज – आदित्या -टीम 69-XI
बेस्ट बैटर – हिमांशु – टीम रोहन-XI
बेस्ट बॉलर – निशांत – टीम 69-XI