रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की पर्वतारोही अंजना यादव 15 अगस्त को यूरोप के माउंट एल्ब्रस पर फहराएंगी तिरंगा
भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की बीपीएड प्रथम वर्ष की छात्रा और पर्वतारोही अंजना यादव स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को यूरोप की सबसे ऊँची चोटी माउण्ट एल्ब्रस (18510फीट) पर तिरंगा फहराने के लिए रवाना हुईं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विजय सिंह जी और रायसेन जिले के जिला खेल अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी जी ने आरएनटीयू का फ्लैग और पर्वतारोहण में उपयोग आने वाला ड्रेस देकर शुभकामनाओं सहित रवाना किया। वे माउण्ट एल्ब्रस जो कि रूस देश की ओर क्लाइंम्ब कर तिरंगा फहरायेंगी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे जी, आईसेक्ट समूह के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया जी, स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार, मनोज सिंह मनराल, विजय प्रताप सिंह और शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष डॉ विकास सक्सेना ने अंजना को सफलता हेतु शुभकामनाएं दीं।
उल्लेखनीय है कि अंजना यादव ने 15 अगस्त 2021 को हिमाचल की यूनम पीक 20 हजार फीट, माउंट फ्रेण्डशिप पीक 17346 फीट, माउंट रैनो पीक 16023 फीट, माउंट एवरेस्ट बेस कैंप 17598 फीट, माउंट गोकू पीक 17929 फीट और माउंट पतालशू पीक 13800 फीट पर पूर्व में सफलता पूर्वक ध्वजारोहण कर चुकी हैं।