नई दिल्ली.. भारतीय टीम ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बुक कर ली है। रोमांच से भरपूर मुकाबले में हरमनप्रीत एंड कंपनी ने डिफेंडिंग चैंपियन साउथ कोरिया को 3-2 से मात देते हुए अंतिम चार में अपनी जगह बनाई। भारत की ओर से निलाकांता शर्मा, हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह ने दनदाते हुए तीन गोल दागे।
भारतीय टीम की शुरुआत मैच में जोरदार रही। खेल के छठे मिनट में ही निलाकांता शर्मा ने पहला गोल दागते हुए टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि, कोरिया की टीम ने भारत की इस बढ़त को ज्यादा देर बरकरार नहीं रहने दिया और 12वें मिनट में मानजे जंग ने गोल करते हुए स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया। भारतीय टीम पूरे मैच में अटैकिंग खेल खेलती हुई दिखाई दी।
भारतीय टीम को हाफ टाइम से पहले दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, जिसमें से एक का फायदा कप्तान हरमनप्रीत उठाने में सफल रहे। हरमनप्रीत ने बिना कोई गलती करते हुए बॉल को गोल पोस्ट के अंदर मारा और भारत की बढ़त को 2-1 कर दिया। इसके बाद मैच के 33वें मिनट में मनदीप सिंह ने एक और गोल करते हुए भारतीय टीम की लीड को 3-1 कर दिया।
साउथ कोरिया ने गोल करने के कई प्रयास किए, लेकिन टीम के हाथ सफलता नहीं लगी। हालांकि, मैच के 58वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर हाथ आए मौके पर साउथ कोरिया ने मैच में अपना दूसरा गोल दागा। इसके बाद भारतीय डिफेंस ने अच्छा काम करते हुए साउथ कोरिया को कोई और गोल नहीं करने दिया।