नई दिल्ली। वनडे विश्व कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने में दो महीने से भी कम समय बचा है। आईसीसी ने विश्व कप के शेड्यूल में बदलाव किया है और ताजा शेड्यूल जारी किया जा चुका है। अब इस टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 10 टीमों को अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान पांच सितंबर तक करना है। हालांकि, इस टीम में 27 सितंबर तक बदलाव किया जा सकता है। मेजबान भारत को भी विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियों के नाम का चयन करना है।
यहां हम उन 20 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें से भारतीय टीम चुनी जा सकती है। इनमें से 10 खिलाड़ियों की जगह टीम में पक्की है, लेकिन पांच स्थानों के लिए चयनकर्ताओं को माथापच्ची करनी होगी। सभी टीमों को अपनी आखिरी 15 सदस्यीय टीम का एलान 27 सितंबर को करना है और ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत का आखिरी वनडे मैच भी 27 सितंबर को ही है। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 18 सदस्यीय टीम का चयन कर सकते हैं।
भारत का विश्व कप अभियान आठ अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में शुरू होगा। इसमें अभी दो महीने का समय है और टीम को लेकर कई सवाल बने हुए हैं। श्रेयस-राहुल की चोट से लेकर तेज गेंदबाजों के संयोजन तक मैनेजमेंट को इन दो महीनों के अंदर कई सवालों के जवाब ढूंढ़ने होंगे। जयदेव उनादकट और शार्दुल को एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में मौका मिलना तय है। विश्व कप से पहले इन दोनों के बीच आखिरी तेज गेंदबाज के रूप में जगह बनाने की होड़ होगी।
चोटिल केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की उपलब्धता निश्चित रूप से भारतीय टीम में बड़ा बदलाव डालेगी। इन दोनों के नहीं होने पर संजू सैमसन और सूर्यकुमार को मौका मिलना तय है। इसके अलावा टीम में तीसरे स्पिनर और तीसरे तेज गेंदबाज की जगह के लिए भी कई दावेदार हैं। जसप्रीत बुमराह पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर के बाद वापसी कर रहे हैं, लेकिन 80 प्रतिशत फिटनेस के बाद भी वह विश्व कप खेलेंगे और मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की जगह भी पक्की है।
हार्दिक पांड्या चौथे तेज गेंदबाज होंगे और उनसे हर मैच में छह से आठ ओवर की उम्मीद है। ऐसे में रिजर्व तेज गेंदबाज का स्थान महत्वपूर्ण हो जाता है। प्रदर्शन और गुणवत्ता के मामले में, शार्दुल काफी आगे हैं और उन्होंने वेस्टइंडीज में तीन वनडे मैचों में आठ विकेट लेकर फिर से अपनी काबिलियत साबित की है, लेकिन उनादकट बाएं हाथ के गेंदबाज हैं और उन्हें इसका फायदा मिलेगा।
अर्शदीप सिंह भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में एक विकल्प हैं, लेकिन वह एशियाई खेलों की टी20 टीम में शामिल हैं, जो सात अक्तूबर को खत्म होगा। ऐसे में अर्शदीप के विश्व कप खेलने की संभावना बेहद कम है। क्योंकि, उनादकट धीमी गति के गेंदबाज होने के बावजूद विविधता लाते हैं। टीम प्रबंधन ने उनादकट को इतने लंबे समय तक अपने साथ रखा है, इसलिए यह जरूरी है कि बड़े अवसर के लिए उन पर विचार किया जाए। एक अन्य विकल्प बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार हैं, जिन्होंने अपनी खेल से सभी को प्रभावित किया है, लेकिन उन्हें भी एशियाई खेलों के लिए भी चुना गया है और उनकी हालत भी अर्शदीप जैसी है।
तीसरे स्पिनर के रूप में जगह बनाने के लिए अक्षर पटेल युजवेंद्र चहल से काफी आगे हैं, हालांकि उनका कौशल-सेट काफी हद तक रवींद्र जडेजा के समान है, जिनका विश्व कप में हर मैच खेलना लगभग तय है, लेकिन अक्षर बेहतर बल्लेबाज हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मुकाबलों में चहल को मौका नहीं दिया गया। इससे साफ है कि चहल को टीम में शामिल करने में मैनेजमेंट की रुचि नहीं है। चहल को आयरलैंड टी20 के लिए भी चुना गया है, जहां उनके और संजू सैमसन को छोड़कर, वनडे विश्व कप के किसी भी संभावित खिलाड़ी को नहीं चुना गया है, ताकि उन्हें एशिया कप से पहले आराम मिल सके।
भारतीय टीम प्रबंधन श्रीलंका में आगामी एशिया कप के दौरान केएल राहुल को पूरी तरह से फिट करने के लिए बेताब है, लेकिन कर्नाटक के इस सीनियर खिलाड़ी को, अपने तेज गेंदबाजी सहयोगी बुमराह की तरह एशिया कप से पहले 50 ओवर के मैच के लिए फिटनेस हासिल करने की आवश्यकता होगी।वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में प्रयोगों के बाद अब टीम इंडिया कोई प्रयोग नहीं करेगी और सूत्रों की मानें तो 18-19 खिलाड़ी ही अगले सभी मैच खेलेंगे। जिनमें से 15 खिलाड़ियों को विश्व कप के लिए चुना जाएगा।
उम्मीद है कि भारत की एशिया कप टीम का चयन इस सप्ताह के अंत या अगले सप्ताह के मध्य (अंतिम 16-17 अगस्त तक) कर लिया जाएगा।
वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारत के संभावित खिलाड़ी
बल्लेबाजः रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा
विकेटकीपरः ईशान किशन, लोकेश राहुल, संजू सैमसन
ऑलराउंडरः हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर
स्पिनर- रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, युजवेन्द्र चहल
तेज गेंदबाज– मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार
वनडे विश्व कप के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल , हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।