भोपाल। मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगड एम. एम. ए. एसोसिएशन संयुक्त रूप से तीसरी अखिल भारतीय ओपन एम. एम. ए. चैम्पियनशिप 2023 का आयोजन 25 अगस्त 2023 से 27 अगस्त 2023 तक टी. टी. नगर स्टेडियम में करने जा रहा है। एम. एम. ए. चैम्पियनशिप की आयोजन समिति के सचिव एवं जिला संयोजक भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ, भोपाल डॉ. एल. एन. मालवीया ने बताया कि एम. एम. ए. अर्थात मिश्रित मार्शल आर्ट में मुक्केबाजी, कुश्ती, जुडो, कराटे और मॉर्शल आर्ट की तकनीकों को शामिल किया जाता है इसीलिए इसको मिक्सड मार्शल आर्ट कहा जाता है।
भारत में आज भी मिश्रित मार्शल आर्ट को एक विदेशी अवधारणा के रूप में देखा जाता है इसलिए अधिकतर भारतीय युवा इस खेल की ओर आकर्षित नहीं हो रहे । फिर भी इस प्रकार के अयोजनों से एम. एम.ए. के प्रति लोगो की रूचि बढ़ेगी एवं अधिक से अधिक युवा इस खेल को अपनाएंगे। एम एम ए भारत की एक गैर लाभप्रद संस्था है। एवं विश्व स्तर पर अन्तर्राष्ट्रीय मिक्सड मार्शल आर्ट फेडरेशन से संबद्ध है जिसके आज सम्पूर्ण विश्व में 120 देश सदस्य है।
डॉ. मालवीया ने बताया कि एम. एम. ए. विश्व के कुछ देशों में त्वरित गति से बढ़ने वाला खेल है जिसके आज 45 करोड़ से भी अधिक अनुयायी है । यह खेल शारीरिक फिटनेस पर ध्यान देने वालों के लिए बहुत उपयोगी है। विशेषकर महिलाएं इसका उपयोग अपनी आत्मरक्षा में कर सकती है।इस प्रतिसर्पधा का आयोजन मुख्यमंत्री के निर्देश जिसके द्वारा उन्होंने सभी विधायकगण एवं पदाधिकारीयों को अपने अपने क्षेत्र में खेल आयोजित करने को कहा था। डॉ. एल. एन. मालवीया इसके पूर्व भी मीडिया कोविड क्रिकेट ट्रॉफी और कारोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन कर चुके है।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. एल. एन. मालवीया द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है इसमें विश्वास सारंग विधायक, नरेला और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के अतिरिक्त श्रीमती मालती रॉय, महापौर, भोपाल एवं भारतीय जनता पार्टी के अन्य विधायकों द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन एवं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दी जाएगी ।
मध्यप्रदेश का स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अधिकारिक तौर से मेडिकल सहयोगी के रूप में इस प्रतियोगिता में भागीदारी कर रहे है । राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में एम. एम. ए. खेल से जुड़े 32 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के 200 से अधिक धावक स्वर्ण, रजत एवं ब्रॉन्ज मेडल के लिए अपने वजन के अनुसार वर्गीकृत प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।
मिक्सड मार्शल आर्ट्स के ब्रूसली और जैकी चैन जैसे कई प्रसिद्ध लोग आर्टिस्ट रहे हैं ।दुनियाभर में मिक्सड मार्शल आर्ट्स बहुत लोकप्रिय है और हम इसी को बढ़ावा देने के लिए टूर्नामेंट का आयोजन मध्यप्रदेश में पहली बार शानदार एवं भव्य तरीके से कराया जा रहा है । हम चाहते है कि मध्यप्रदेश में भी मिक्सड मार्शल आर्ट्स उसी तरह से प्रसिद्ध हो जाए जैसा कि पूरी दुनिया में है ।