भोपाल। मध्य प्रदेश वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की होनहार पैरा कैनो खिलाड़ी प्राची यादव ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्राची ने जर्मनी के ड्युसबर्ग में आयोजित पैरा कैनो वर्ल्ड चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर पेरिस पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसके अलावा पूजा ओझा ने अपने इवेंट में रजत पदक जीता है, लेकिन यह पैरलंपिक इवेंट नहीं था। भारत के सभी टीम व खिलाड़ियों ने फाइनल तक पहुंचकर भारत का नाम रोशन किया है। इस चैंपियनशिप में पैरा इवेंट में 45 देशों की टीमें भाग ले रही है।
भारत की प्राची यादव केएल 2 ए इवेंट के फाइनल मुकाबले में पानी में उतरी थी, उन्होंने इसमें शानदार प्रदर्शन किया और चौथा स्थान पाया, वह इसमें पदक जीतने में सफल नहीं रही, लेकिन पेरिस पैरालंपिक के लिए क्वालीफाइ करने में सफल रही है। इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में शीर्ष छह खिलाड़ियों को पैरालंपिक का टिकट मिलता है। प्राची इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्वकर चुकी है।
खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने दी बधाई
खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने मध्य प्रदेश वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी की नंबर वन केनो खिलाड़ी प्राची यादव को पेरालंपिक में क्वालीफाई करने की बधाई दी है। उन्होंने प्राची को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके इस मुक़ाम को हासिल करने से कई अन्य खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। यह दूसरी बार है जब प्राची ने ओलंपिक्स में क्वॉलिफाई कर अपनी स्थिरता और धैर्य का परिचय दिया है।