ग्वालियर। जीरकपुर पंजाब में 21 से 25 अगस्त के मध्य रूटस टेनिस अकादमी में बालक एवं बालिका 16 तथा 18 वर्ष की प्रतियोगिता संपन्न हुई। ग्वालियर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी अधिराज ठाकुर ने इस ऑल इंडिया चैंपियनशिप सीरीज में अपना लोहा मनवाया तथा दोनों वर्ग 16 तथा 18 में खिताब अपने नाम किया। ग्वालियर चंबल टेनिस एसोसिएशन की मुख्य प्रशिक्षक विकास पांडे ने बताया कि बालक 18 आयु वर्ग में अधिराज ने क्वालीफाइंग मुकाबले खेलते हुए वैभव चौधरी को 9-2 से पराजित कर मुख्य दौर का टिकट कटाया था।
पहले दौर में उत्तर प्रदेश के प्रेम यादव को 6-0,6-1 से, दूसरे दौर में हरियाणा के अभिमन्यु सागवाल को 9-4 से, क्वार्टर फाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी दिल्ली के यश राणा को 9-3 से, सेमीफाइनल में प्रतियोगिता में दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हरियाणा के हर्ष मलिक को 9-4 से तथा फाइनल में उत्तर प्रदेश के अरिहंत सिवाच को 6-1,6-3 से हराकर बालक 18 वर्ष का खिताब अपने नाम किया।
बालक 16 वर्ग में भी अधिराज ठाकुर ने कोई मौका दिए बगैर पहले दौर में यश पटेल उत्तर प्रदेश को 6-0, 6 -0 से, दूसरे दौर में चंडीगढ़ के दिव्यांश धूपर को 6- 0, 6- 0 से ,क्वार्टर फाइनल में चौथी बरीयता प्राप्त खिलाड़ी चंडीगढ़ के प्रगुण ठाकुर को 9-7 से, सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हरियाणा के हर्ष मालिक को 9-4 से तथा फाइनल मुकाबले में प्रतियोगिता में प्रथम वार्ता प्राप्त खिलाड़ी सुमुख मौर्य चंडीगढ़ को आसानी से 6-3,6-1 से हराकर दोहरे खिताब पर कब्जा जमाया। पूरी प्रतियोगिता के दौरान अधिराज ने 11 मैच खेले तथा सभी में शानदार सर्विस और दमदार रिटर्न के सहारे किसी भी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया। अधिराज की सफलता पर वरिष्ठ टेनिस खिलाड़ी विवेक पाण्डेय, अनिल चौहान ने बधाई दी।