भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय शिक्षण, अनुसंधान, प्रशिक्षण एवं कौशल के क्षेत्र के साथ-साथ निरंतर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। इस वर्ष खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और खेल इंडिया यूथ गेम्स में खेल एवं युवा कल्याण विभाग मप्र शासन के सहयोग से विश्वविद्यालय के छात्रों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इस परिप्रेक्ष्य में भारत सरकार के निर्देशानुसार हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के पूर्व अवसर पर रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के शारदा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश सहित देश का नाम रोशन करने वाले विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को आरएनटीयू स्पोर्ट्स अचीवर्स अवार्ड (RNTU Sports Achievers Award) एवं रायसेन जिले के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने के लिए 28 अगस्त को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम दोपहर 12.45 पर प्रारंभ होगा।
जानकारी देते हुए रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. विजय सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों के अलावा विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों को भी समारोह में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सचिव, म.प्र. शासन खेल और युवा कल्याण विभाग, सचिव एवं आयुक्त सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सचिव श्री पी नरहरि, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त महानिदेशक एवं संचालक मप्र खेल एवं युवा कल्याण श्री रवि कुमार गुप्ता, आरएनटीयू के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे, रायसेन के कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी और आरएनटीयू के रजिस्ट्रार डॉ. विजय सिंह और रायसेन के जिला खेल अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।