भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने एशिया कप 2023 अभियान की शुरुआत करेगी।
नई दिल्ली।(Asia Cup Opening Ceremony) एशिया कप 2023 का ओपनिंग मुकाबला नेपाल और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। ये मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है, जहां पहले टॉस जीतकर पाकिस्तान ने बल्लेबाजी का फैसला किया और नेपाल टीम को गेंदबाजी का न्योता दिया।इस मैच की शुरुआत से पहले एशिया कप की ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्तान और नेपाल की गायकों ने परफॉर्म किया। पाकिस्तान की सिंगर आइमा बेग और नेपाल की गायिका त्रिशाला गुरुंग ने अपने देश के फेमस गानों पर परफॉर्म कर फैंस को इंटरटेन किया।
Team India Colombo पहुंची :
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने एशिया कप 2023 अभियान की शुरुआत करेगी। टीम बुधवार को एशिया कप के लिए कोलंबो पहुंची।पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत में भारतीय टीम स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के बिना खेलने उतरेगी। द्रविड़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि की कि केएल राहुल अपनी चोट से उबरने के बाद अच्छी प्रगति कर रहे हैं और 4 सितंबर तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की निगरानी में रहेंगे।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम-
एशिया कप के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।