26.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

The Indian cricket team for the World Cup 23 :रोहित की कप्तानी में उतरेगी भारतीय टीम

ये है विश्व कप के लिए भारतीय टीम:रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।

नई दिल्ली,विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान हो गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। भारत में पांच अक्तूबर से 19 नवंबर तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला चेन्नई में आठ अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी। टीम में ईशान किशन और अक्षर पटेल को पहली बार 50 ओवर का विश्व कप खेलने का चांस मिला है। वहीं, युजवेंद्र चहल पर सेलेक्टर्स ने एकबार फिर गाज गिराई है। संजू सैमसन वनडे में अच्छी फॉर्म दिखाने के बावजूद नजरअंदाज कर दिए गए हैं।

श्रीलंका के कैंडी में भारतीय टीम के होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा की। अनफिट केएल राहुल का चयन हुआ है। उन्हें एशिया कप के लिए चुना गया था, लेकिन वह शुरुआती दो मैच में नहीं खेल पाए। अब तक वह चोट के बाद एक मैच भी नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में मैच के लिए उन्हें फिटनेस साबित करनी होगी। एशिया कप के लिए चुने गए तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में नहीं रखा गया है।

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा “हमारे सामने खिलाड़ियों की चोट समस्या थी, लेकिन सही समय पर श्रेयस और राहुल फिट हो गए। कई नामों पर चर्चा हुई, लेकिन आपको टीम के संतुलन के हिसाब से सबसे बेहतरीन टीम चुननी होती है। लोकेश राहुल अच्छी लय में हैं, वह बेंगलूरू में अच्छे दिख रहे थे, लेकिन एशिया कप से पहले चोटिल हो गए। इस बारे में एशिया कप के बारे में बताया गया था। 50 ओवर में आप एक ऑफ स्पिनर टीम में चाहते हैं, लेकिन यह सबसे संतुलित टीम है। हमनें जिन गेंदबाजों का चयन किया है, उससे काफी खुश हैं।

रोहित ने कहा “वनडे क्रिकेट में आपके पास ज्यादा समय होता है। टी20 में आपके पास रणनीति बनाने या नए प्लान के बारे में सोचने का समय नहीं होता है। यह सिर्फ हमारे साथ नहीं है। यह हर टीम के साथ है। हर विश्व कप में ऐसा होता है, कोई न कोई खिलाड़ी टीम में जगह नहीं बना पाता है। हमें सबसे बेहतरीन टीम चुननी होती है और ऐसे में किसी न किसी को टीम से बाहर रखना पड़ता है। हमें टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में गहराई की जरूरत होती है।

हमनें पिछले कुछ वर्षों में यह महसूस किया कि हमारी टीम में इसकी कमी है। कई मौकों पर हमें लगा कि हमारी टीम की बल्लेबाजी में गहराई नहीं है। नौवें, दसवें या 11वें नंबर के खिलाड़ियों का काम सिर्फ गेंदबाजी करना नहीं है। कई मौकों पर ये लोग 10-15 रन बना जाते हैं, जो हार और जीत का अंतर साबित होते हैं।” चुनी गई भारतीय टीम की पांच बड़ी बातें।

1- ईशान किशन को मिला इनाम

वनडे क्रिकेट में लगातार बल्ले से हल्ला मचा रहे ईशान किशन को बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है। ईशान को वर्ल्ड कप 2023 की टीम में शामिल किया गया है। ईशान ने वेस्टइंडीज दौरे पर लगातार तीन अर्धशतक जमाए थे। वहीं, एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 82 रन की शानदार पारी खेली थी।

2 – चहल फिर नजरअंदाज

युजवेंद्र चहल को एकबार फिर वर्ल्ड कप की टीम से नजरअंदाज कर दिया गया है। चहल को एशिया कप की टीम में शामिल नहीं किया गया था। यह बात याद रखनी होगी कि विश्व कप भारत की धरती पर ही होना है। ऐसे में चहल को ड्रॉप करने का फैसला भारतीय टीम को कहीं बहुत भारी ना पड़ जाए।

3- प्रदर्शन खराब के बावजूद सूर्यकुमार को मौका

50 ओवर के फॉर्मेट में लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। सूर्या ने अब तक खेले 26 वनडे मैचों में 24 की मामूली औसत से सिर्फ 511 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से मात्र दो अर्धशतक निकले हैं।

4 – अश्विन-संजू सैमसन बाहर

रविचंद्रन अश्विन को भी वर्ल्ड कप 2023 की टीम में शामिल नहीं किया गया है। भारत की सरजमीं पर अश्विन अपने अनुभव के दम पर भारतीय टीम के लिए काफी कारगर साबित हो सकते थे। अश्विन का रिकॉर्ड भारत की धरती पर बेमिसाल रहा है। वहीं, संजू सैमसन पर भी सेलेक्टर्स ने भरोसा नहीं दिखाया है। सैमसन ने अब तक खेले 13 वनडे मैचों में 55 की दमदार औसत से 390 रन कूटे हैं।

5- राहुल पर भरोसा कायम

केएल राहुल पर भारतीय सेलेक्टर्स का भरोसा कायम है। राहुल को एशिया कप की टीम में भी चुना गया है, लेकिन वह खराब फिटनेस के चलते अब तक मैदान पर नहीं उतर सके हैं। राहुल पिछले लगभग चार से पांच महीने से क्रिकेट से दूर हैं।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles